अग्रवाल समाज का आज व कल भव्य अतरंगी गरबा
होटल हिंदूस्थान इंटरनैशनल में होगा आयोजन

अमरावती /दि.27 – अमरावती अग्रवाल समाज द्वारा आज 27 एवंम कल 28 सितंबर को स्थानीय होटल हिंदूस्थान इंटरनैशनल में अंतरंगी गरबा का भव्य आयोजन किया है. होटल हिंदुस्थान इंटरनैशनल के विशालकाय एसी हॉल में आयोजित होने जा रहे इस अतरंगी गरबा के तहत अग्रवाल समाजबंधुओं द्वारा रास गरबा की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही यह आयोजन बेहद भव्य रहेगा, जिसमें एक से बढकर एक भरपूर आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे.
इस आयोजन को भव्य एवं अति उत्साहित बनाने हेतु अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, सचिव शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल तथा महिला मंडल की अध्यक्ष समता वि. केडिया, सचिव मीना सु. केडिया, कोषाध्यक्ष मंजू धामोरिया, अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्ष श्वेता धि. केडीया, सचिव अनुश्री मो. लोया, कोषाध्यक्ष स्मीता रा. केडिया व जनसंपर्क प्रमुख दिपाली प्र. केडिया द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है. साथ ही इस आयोजन को बेहतरीन व सक्सेसफुल बनाने के लिए अग्रवाल युवा संगठन के प्रकल्प प्रमुख चेतन अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल तथा अग्रवाल महिला मंडल की प्रकल्प प्रमुख मंजू माधोगढीया, राजश्री अग्रवाल, सीमा माधोगढीया, सीमा दलाल, मीनाक्षी केडिया तथा अग्रवाल सखी मंच की प्रकल्प प्रमुख डॉ. वर्षा अग्रवाल, पायल दीपक केडिया, श्वेता अतुल नांगलिया, जागृति अग्रवाल, नीशा अग्रवाल, नीशा नितिन अग्रवाल, पायल पियुष अग्रवाल, प्रिती चिरानिया, निधि चिरानिया सतत प्रयासरत हैं.





