बालाजी मंदिर बडनेरा में भव्य अन्नकूट

हजारों ने लिया प्रसादी का लाभ

* राणा दंपत्ति सहित गणमान्यों की भेंट
* श्रृंगार ने मोहा भाविकों का मन
अमरावती/ दि. 23- बडनेरा के नई बस्ती स्थित बालाजी मंदिर में बुधवार रात भव्य अन्नकूट प्रसादी संपन्न हुई. हजारों भाविकों ने उत्साह से भगवान के छप्पनभोग अर्पित किए जाने के दर्शन लाभ लिया और प्रसादी पायी. देर रात्रि तक चले आयोजन में भोजन प्रसादी की व्यवस्था सुंदर बनी थी. जिससे बडी सहजता से सभी का प्रसाद पाना सुलभ हुआ.
यह आयोजन परंपरागत रूप से राजेश जोशी परिवार करते आए हैं. परिवार के राजेश जोशी, अजय जोशी, चिराग जोशी, अनुराग जोशी, भूपेश जोशी सहित परिसर के लोगों का उत्साहपूर्ण योगदान आयोजन को सफल सार्थक करने में रहा. अमरावती और बडनेरा के गणमान्य परंपरा का निर्वहन करते हुए दर्शन करने पहुंचे थे.
गणमान्यों की भेंट
विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा, बीजेपी महिला अध्यक्ष सुधा तिवारी, सोनू रूंगटा, किशोर गोयनका, सीए दामोदर खंडेलवाल, उद्यमी परेशभाई शाह, श्याम शर्मा रक्तदान, नीतेश पाण्डेय सहित गणमान्यों ने बालाजी मंदिर में पहुंच भगवान युगल किशोर के सुंदर, सुहावने दर्शन किए. छप्पन भोग प्रसादी को सराहा.
अत्यंत चित्ताकर्षक सजावट
बालाजी मंदिर के गर्भगृह सहित सभागार को राजेश, अजय जोशी परिवार ने सुरूचिपूर्ण रूप से सजाया था. यह सजावट सभी को लुभा गई. जिसमें मंदिर को सुंदर बगीया का स्वरूप देने का प्रयत्न रहा. फूलों की लडियों के नये अंदाज से किए गये श्रृंगार ने उपस्थितों को प्रशंसा के लिए बाध्य किया. कागज से बनाए गये ढोल और सभी चीजों ने आकर्षित किया. भजनों की स्वर लहरी के साथ बडा ही भक्तिमय वातावरण रहा. जिसमें व्यवस्था और सेवाधारियों की तत्पर परोसगारी ने मिक्स सब्जी, कोला सब्जी, चावल, कढी का रस बढा दिया था.

Back to top button