संतोषी माता मंदिर का अन्नकूट भव्य
हजारों ने लिया प्रसादी भोज का लाभ

* श्रध्दालुओं का उत्साह नजर आया
* विलास इंगोलेे, भेले, शिरभाते के हस्ते भोग आरती अमरावती/ दि. 24- जवाहर गेट के पास सफील से सटे श्री संतोषी माता मंदिर में भक्तों की पहल से जयेशभाई राजा, सदानंद आप्पा, दिलीप मावदे आदि ने अन्नकूट प्रसादी परंपरा कायम रखी. पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व सभापति प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, राजू भेले के हस्ते संतोषी माता की आरती की गई. जिसमें श्रध्दालुुओं ने भी बडी संख्या में सहभाग किया. संतोषी माता के जयकारे से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा था.
इस समय जयेशभाई राजा के साथ पंकज दवे, हरीश राजा, वशिष राजा, दीपक राजा, कमलेश दवे, नीलेश गुप्ता, पवन केसरवानी, पिंटू अंबाडकर, सदानंद आप्पा, आनंद सोलंकी, विलास पंधे, अमीन पटेल, सुरेश रतावा, प्रमोद भरतिया,राकेश यादव, संतोष साहू, परेश पटेल, कैलाश अग्रवाल, महेन्द्र भूतडा, सोनल राजा, गुप्ता जी, धनेश चौधरी आदि अनेक की उपस्थिति रही. हजारों लोगों ने मिक्स सब्जी, मूंग, चावल, कढी की प्रसादी पंगत में बैठकर प्राप्त की. अनेक वर्षो से संतोषी माता मंदिर में भाविको के सहृदय सहयोग से अन्नकूट का आयोजन सफल होता आया है.





