दिघी महल्ले में भव्य रक्तदान शिविर

22 यूनिट संकलित

* तिरले कुणबी समाज संगठन
धामणगांव/ दि. 6 – तहसील के दिघी महल्ले में सांसद डॉ. अनिल बोंडे की दूरदर्शितापूर्ण कल्पना से कर्तव्य यूथ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष गिरीश प्रभाकर काले द्बारा तिरले कुणबी समाज संगठन के माध्यम से गत 30 नवंबर को भव्य रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सफल किया गया. शिविर में 22 यूनिट रक्त संकलन किया गया. उसी प्रकार लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूकता की गई. नेत्र जांच भी की गई.
शिविर में अध्यक्ष मनोज मेश्राम, सचिव संदीप गावंडे, उपाध्यक्ष राजेश भगत, गणेश भगत, कोषाध्यक्ष आशीष पचारे, सहसचिव रोशन महल्ले, राहुल भोयर, सागर बोरकर, शिवसेना शिंदे, अमित भगत, ईश्वर महाजन, प्रमोद काले, रेश्मा काले, अश्विनी भगत तथा गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button