बिट्टू सलूजा के जन्मदिन पर 21 को भव्य रक्तदान शिविर
सुबह 9 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

अमरावती/दि.18 – शहर के विख्यात व्यवसायी होटल न्यू ईगल रेस्टोरेंट और बडनेरा रोड स्थित विरसा रेस्टोरेंट के संचालक बिट्टू उर्फ रवीेंद्र सिंह सलूजा सोमवार 21 जुलाई को अपना 58 वां जन्मदिन मनाने जा रहे है. इस निमित्त हर साल की तरह इस वर्ष भी उनके मित्र परिवार की ओर से स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक स्थित न्यू ईगल रेस्टोरेंट में सोमवार 21 जुलाई को सुबह 9 से शाम 4.30 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
रक्तदान ही जनमानस की सेवा, इसे ही कहेें ईश्वर सेवा जैसे विचारों पर चलते हुए बिट्टू सलूजा द्वारा हर वर्ष अपने जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. मित्र परिवार की ओर से आयोजित इस शिविर में हर वर्ष सैंकडों चाहनेवाले मित्र इस महादान में शामील होकर रक्तदान कर बिट्टू सलूजा को शुभेच्छा देते है. इस वर्ष भी जन्मदिन के अवसर पर दूसरों की सेवा करने का कार्य अपने हाथों में लेते हुए भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदाताओं को उपस्थित रहकर रक्तदान करने का आवाहन आयोजकों ने किया है.





