मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर
73 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

* भाजपा अंबा मंडल का उपक्रम
अमरावती /दि.23 – राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर भाजपा अंबा मंडल की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन अंबागेट स्थित मृगेंद्रमठ में किया गया था. बारिश के चलते भी रक्तदान शिविर को उस्फुर्त प्रतिसाद देते हुए 73 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया.
इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, प्रा. रविंद्र खांडेकर, एड. प्रशांत देशपांडे , अंबा मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, मिलींद बांबल, सुनील काले, सचिन रासने, ललित समदुरकर, गजानन देशमुख, सुनिल खराटे, विवेक कलोती, योेगेश वानखडे, विक्की शर्मा, रवी पारवे, रवी कोल्हे, प्रसन्ना मार्कडेय, तुषार वानखडे, गंगा खारकर लविना हर्षे, रश्मी नावंदर, प्रणीत सोनी, विनोद ठोसर, शुभम बांबल, मुन्ना सेवक , सुनिल सावरकर, आशीष अतकरें, गणेश शर्मा, राजेश आखेगांवकर, दिपक डाबी, संतोष पिढेकर, सतिश शेंद्रे, रेखा शेंद्रे, वैभव राजगुरे, कार्तिक बुच्चा, सचिन काकडे, दिपक मानका, अवि शर्मा, सुनंदा खरड, लिना लुनावत, शालु बावने, अविनाश राउत, मनीष मानेकर, प्रदीप वैश्य अजय सारस्कर गजानन गतफणे, राजू पारिख, संजय पाटील, योगेश मुराई, योगेश ठाकरे, संजय सापघरे, आदि उपस्थित थे.





