उपजिला अस्पताल में भव्य सेवापूर्ति समारोह

अनिता रामटेके को किया सम्मानित

चांदूर बाजार/दि.1-उपजिला रुग्णालय चांदूर बाजार में 30 जून को भव्य सेवापूर्ति समारोह संपन्न हुआ. अस्पताल की सहायक अधिसेविका अनिता राजेंद्र रामटेके सेवानिवृत्त होने पर इस निमित्त अस्पताल के
वैद्यकीय अधीक्षक तथा सभी अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग से विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ प्राचार्य राजेंद्र रामटेके उपस्थित रहे. अनिता रामटेके ने सार्वजनिक आरोग्य विभाग अंतर्गत लगातार 31 वर्ष रुग्णसेवा करने पर उन्हें उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. आशीष हीरावे की ओर से सम्मानपत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ देशमुख, गणोरकर, बांगडे, शरद साखरे औषध निर्माण अधिकारी, अग्रवाल, बेलसरे, जुनारे, पवार, प्रशांत पाखरे, पाठक, शेवतकर, पेटले, शेरेकर, डांगे, फुटाणे, डॉ. हरणे, डॉ. उदापुरे, डॉ. नागलिया, डॉ. धर्मे, वाजगे, इंगले, भालेराव, धामगावे, महल्ले उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन खुशबू पुणवटकर ने किया. इस समय पवार का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.

Back to top button