चांदूर बाजार में हुई भव्य दहीहंडी
विहिंप व बजरंग दल ने किया शानदार आयोजन

* भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा की विशेष उपस्थिति
चांदुर बाजार/दि.21 – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर चांदूर बाजार में विश्व हिंदू परिषद प्रणीत बजरंग दल अंतर्गत श्री हनुमान क्रीडा सांस्कृतिक एवं व्यायाम मंडल व धर्मवीर संभाजी राजे आधुनिक व्यायामशाला की ओर से भव्य दहीहंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. मंच से संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने सबसे पहले अचलपुर विधानसभा क्षेत्र सहित चांदूर बाजार की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता ने भगवे का रंग फीका न होने देकर उसकी मान बढ़ाई और भाजपा के प्रविण तायडे को प्रचंड मतों से विजयी बनाया. साथ ही जनता ने वचन दिया है कि अचलपुर क्षेत्र में सदैव भगवा लहराता रहेगा.
इस समय क्षेत्र के पूर्व विधायक बच्चू कडू पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, क्षेत्र के पूर्व विधायक ने राज्यमंत्री रहते हुए भी किसानों और दिव्यांगों को न्याय नहीं दिया और अब पूरे महाराष्ट्र में घूम-घूमकर किसानों और दिव्यांगों को न्याय दिलाने का ढोंग किया जा रहा है. लेकिन अचलपुर की जनता अब इस प्रकार के ढोंग को बर्दाश्त नहीं करेगी. नवनीत राणा ने आश्वासन दिया कि राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से किसानों की कर्जमाफी कराई जाएगी और किसानों को राहत दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
इस अवसर पर अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रविण तायडे सहित अतुल रघुवंशी, सोनाली नवले, चिकूभाई अहिर, मनोज कटारिया, पवन बैस, अशोक बनसोडे, मनीष नागलिया, विजय विलेकर, रमेश तायवाडे, हर्षल कुबडे, विजय शर्मा, जयश्री पटांगले, मीरा खडसे, संगीता पडघन सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गोविंदा प्रेमियों की उपस्थिति रही.स





