आषाढी एकादशी पर भव्य दिंडी निकाली

श्रीमती हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय का आयोजन

धामनगांव रेलवे/दि.7 – स्थानीय एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय में आषाढी एकादशी की पार्षवभूमि पर शनिवार को सुबह 10 बजे भव्य दिंडी का आयोजन किया गया था इस अवसर पर शाला की छात्राओं ने विठू माउली का जय घोष करते हुए टाल मृदंग के निनाद में भजन गाते हुए भव्य दिंडी शाला के प्रांगण से निकाली.
सर्वप्रथत शाला समिती अध्यक्षा शोभादेवी राठी व शाला के मुख्याध्यापीका देशपांडे मॉडम के हस्ते विठ्ठल रूखुमाई का तुलसी पत्र, पुष्पहार अर्पण कर पूजन किया गया और उसके बाद शाला प्रांगण से दिंडी की शुरूआत कि गई दिंडी में भगवान विठ्ठल की वेशभुषा तुलसी हरिष पुरोहित तथा रूक्मिणी की वेशभुषा स्वरा अमोल कालमेघ ने साकार की वहीं अन्य छात्राए वारकरी की वेशभुषा में नजर आए सभी छात्राए वारकरी वेशभुषा साकार कर सिर पर तुलसी वृंदावन ओैर हाथो में भगवी पताका लिए दिंडी में शामिल हुए
दिंडी सर्वप्रथम शास्त्री चौक पर स्थित गजानन महाराज मंदिर में पहुंची यहां दिंडी का पूजन किय गया और ‘एक पेड मा के नाम’ उपक्रम अतंर्गत यहां से वृक्ष दिंडी की शुरूआत कि गई इस समय शाला कि मुख्याध्यापीका देशपांडे मॉडम व उपमुख्याध्यापक राठोड तथा इको क्लब प्रमुख वडगिरे के हस्ते नागरिकों को पौंधे भेट स्वरूप दिए गए.
दिंडी भ्रम करते हूुए विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर पहुंची यहां शाला की मुख्यध्यापीका देशपांडे तथा अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों ने विठ्ठल रूक्मिणी का पूजन किया और टाल मृदंग के निनाद में भजन गाते हुए दिंडी वापस शाला के प्रांगण में पहुंची दिंडी को सफल बनाने शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षिकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों में अथक प्रयास किए.

 

Back to top button