11 को शाही अंदाज में बदले मार्ग से भव्य दिव्य विसर्जन शोभायात्रा
राजकमल चौक पर होगी विदर्भ के राजा की महाआरती

* न्यू आजाद मंडल और पुलिस प्रशासन का शानदार समन्वय
* अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्बारा पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती/ दि. 8 – खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेश मंडल की डेढ दशक की परंपरा कायम रखते हुए राजकमल चौक पर विसर्जन शोभायात्रा अंतर्गत राजकमल चौक पर महाआरती होने की खुशखबर मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन और न्यू आजाद मंडल के बीच सुंदर तालमेल से यह परंपरा कायम रहने जा रही है. हजारों लाखों भाविकों की मन मुराद पूर्ण करते हुए राजकमल रेलवे ब्रिज बंद रहने के कारण शोभायात्रा को इर्विन चौक से मालवीय चौक और श्याम चौक होते हुए राजकमल चौक की तरफ ले जाकर नेहरू मैदान के सामने यू टर्न लेकर विदर्भ के राजा की भव्य- दिव्य आरती वहां होगी. जिसका पूरे वर्ष लाखों श्रध्दालुुओं को इंतजार रहता है.
विदर्भ के राजा के भव्य पंडाल में हुई पत्रकार परिषद में अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के साथ दिनेश बूब, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, एड. प्रशांत देशपांडे, रमेश परमार, अविनाश भडांगे, बब्बू मोतीवाला, बिट्टू सलूजा, राजू चोटी शर्मा, श्यामसुंदर काबरा, सौरभ पनपालिया, धीरज श्रीवास, भैया पवार, प्रदीप कासट आदि उपस्थित थे.
इस प्रकार रहेगा रूट
अनिल अग्रवाल ने बताया कि आगामी 11 सितंबर गुरूवार को दोपहर 3 बजे मंडल में आरती के साथ विदर्भ के राजा की शाही विदाई शोभायात्रा का प्रारंभ होगा. यहां से इर्विन चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ होते हुए श्याम चौक और वहां से राजकमल चौक पर पलटकर हमेशा की जगह पर अपने प्रिय तथा श्रध्दास्थान विदर्भ के राजा की भव्य आरती होगी, आतिशबाजी होगी. वहां से राजकमल से पुन: श्याम चौक, सिटी कोतवाली के सामने से वसंत चौक, दीपक चौक होते हुए शोभायात्रा मोसीकाल पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि शहर पुलिस प्रशासन के प्रमुख सीपी, डीसीपी, एसीपी के साथ मंडल पदाधिकारियों की रविवार को हुई बैठक में उक्त रूट पर सम्मति और निर्णय हो गया है. राजकमल रेलवे ब्रिज की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्बारा दिए गये सहयोग के प्रति अध्यक्ष के नाते अनिल अग्रवाल ने आभार भी व्यक्त किया.
एक दर्जन ढोल पथक
शोभायात्रा में विविध झांकियों सहित एक दर्जन से अधिक ढोल पथक रहने की जानकारी अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि पथक के लिए तीन पुरस्कार रखे गये हैं. जिसका चयन पांच सदस्यीय चयन समिति करेगी. उसी प्रकार डी राज्य कलाकेन्द्र द्बारा शोभायात्रा मार्ग में सुंदर, आकर्षक रंगोली उकेरी जायेगी. पथकों में स्वराज्य, छत्रपति, राम राज्य, शौर्य रूद्र , जगदंब, शिव साम्राज्य, दैवत, हिंदवी स्वराज्य, शिव राष्ट्र, राज्य सम्राट और धामणगांव का ढोल पथक शामिल है.
* डेढ किमी बढा मार्ग
पत्रकार परिषद को पूर्व महापौर विलास इंगोले ने भी संबोधित किया और बताया कि इस बार शोभायात्रा का मार्ग एक डेढ किलोमीटर बढ गया है. लोगों को आशंका थी कि इस बार विदर्भ के राजा की भव्य दिव्य अंदाज में निकलेगी या नहीं. किंतु इंगोले ने कहा कि मार्ग बढाकर अमरावती की सांस्कृतिक परंपरा बन चुके ऐतिहासिक शोभायात्रा और राजकमल चौक की महाआरती को कायम रखा गया है. श्रध्दालुओं के लिए यह महत्वपूर्ण है. पूर्व महापौर इंगोले ने रेलवे ब्रिज समस्या के लिए लोक निर्माण विभाग को दोष दिया. एड. प्रशांत देशपांडे ने कहा कि विदर्भ के राजा को प्रत्येक अमरावती वासी अपना गणपति कहता है. इसलिए शोभायात्रा की सभी को उत्सुकता उत्कंठा रहती है. रेलवे ब्रिज का ग्राउंड बेस हिस्सा भी उपयोग के लिए नहीं कहा गया. मंडल ने सभी बातों का विचार कर श्रध्दालुओं की भावनाओं को भी ध्यान में रख शोभायात्रा मार्ग परिवर्तन का निर्णय किया. बबलू शेखावत ने गुरूवार की शोभायात्रा को दृष्टिगत रखते हुए सभी दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से उस दिन अपना फोरव्हीलर और टूव्हीलर न लाने का आवाहन किया. कहा कि इससे यातायात का अवरोध कुछ प्रमाण में दूर हो सकता है. उन्होंने पार्किंग व्यवस्था ओवर लेपिंग होने की आशंका जताई और लोगों से सहयोग मांगा.
यहां करें पार्किंग
मंडल के दिनेश बूब ने कहा कि विसर्जन शोभायात्रा हेतु पश्चिम विदर्भ के अनेक गांवों और नगरों से दर्शनार्थी आते हैं. अत: उनके वाहनों की पार्किंग साइंस्कोर मैदान, नेहरू मैदान, अंबापेठ, श्याम चौक के पास, बापट चौक के पास, तहसील कार्यालय के पास, नमूना आदि क्षेत्र में की गई है. ओवर लेपिंग टालने के लिए सिंगल लाइन का अनुरोध किया गया है.
एक दिन में झुका ब्रिज !
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने राजकमल आरओबी को लेकर प्रश्न उठाया. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन को पत्र देकर जयस्तंभ से राजकमल की ओर जानेवाले पुल एप्रोच मार्ग से शोभायात्रा की अनुमति मांगी गई तो पुलिस की ओर से तत्परता की गई. किंतु बीएंडसी अर्थात लोनिवि ने और ताजा स्ट्रक्चरल रिपोर्ट का हवाला देकर बताया कि ब्रिेज और झुक गया है. अग्रवाल ने प्रश्न उठाया कि एक ही दिन में पुल और कैसे झुक सकता है ?

विदर्भ का राजा के विसर्जन हेतु शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव
आगामी 11 सितंबर को खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा स्थापित विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा निकाली जानी है. जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हजारों लोगों के शामिल होने का पूरा अनुमान है. साथ ही इस विसर्जन यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां व ढोल-पथकों का भी समावेश रहेगा. ऐसे में इस विसर्जन यात्रा के जारी रहने के दौरान शहर में कहीं पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने और किसी भी तरह का कोई हादसा घटित न हो, इस बात के मद्देनजर अमरावती शहर पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा 11 सितंबर को दोपहर 3 से रात 10 बजे के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए अधिसूचना जारी की गई है. शहर पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल व यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले द्वारा जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि, इस समय सभी प्रकार के वाहनों को अलग- अलग जगह पर प्रवेश बंद रहेगा.
* यातायात परिवर्तन / पर्यायी मार्ग
– शोभायात्रा के इर्विन चौक पहुंचते ही गर्ल्स हाईस्कूल चौक से इर्विन की ओर आनेवाला यातायात पुलिस पेट्रोल पंप मार्ग बस स्टैंड रोड अथवा बाबा कार्नर से लेखूमल चौक की ओर मोडा जायेगा.
– शोभायात्रा के राजकमल चौक- श्याम चौक, जयस्तंभ चौक मार्ग पर रहते गद्रे चौक से यातायात उडानपुल, गांधी चौक, जवाहर गेट मार्ग की ओर मोडा जायेगा. हमालपुरा से आनेवाला यातायात स्टेशन, मर्च्यरी टी पाइंट से मोडा जायेगा.
– शोभायात्रा के जयस्तंभ – दीपक चौक मार्ग पर रहते राजकमल चौक से आने और जानेवाले यातायात को सरोज चौक, चित्रा चौक मार्ग से मोडा जायेगा. चित्रा चौक से दीपक चौक की ओर जानेवाले मार्ग का उपयोग जयस्तंंभ चौक से किया जायेगा.
– शोभायात्रा के दीपक चौक- मोसीकाल जीन मार्ग पर रहते समय विलासनगर से आनेवाले यातायात को लेखूमल चौक, बाबा कार्नर मार्ग से मोडा जायेगा. दीपक चौक से विलास नगर की ओर जानेवाली यातायात को इर्विन चौक मार्ग से मोडा जायेगा.
पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल ने 11 सितंबर की दोपहर 3 से रात 11 बजे तक मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115, 116 (1) (अ) (ब) अंतर्गत प्राप्त अधिकारों से प्रवेश बंदी अधिसूचना जारी की है.





