वनबंधु परिषद की भव्य वन यात्रा

अमरावती/दि.22 – वनबंधु परिषद अमरावती चैप्टर द्वारा एकल विद्यालय अभियान की माहिती हेतु पधारे सदस्य 27 तथा सोवेनियर रॉईडर्स ग्रुप से पधारे सोलापुर तथा मुंबई के 40 सदस्य 20 बुलेट मोटर साइकिल पर पधारे ऐसे कुल मिलाकर 67 सदस्य एकल विद्यालय अभियान, ग्राम जामली वन संच बिहाली, चिखलदरा रोड घटांग मार्ग से रिमझीम फुआरो के साथ गुरुवार 18 सितंबर को अत्यंत उत्साह के साथ आयोजित कार्यक्रम में सहभागी हुए और यह वन यात्रा बडी सुंदर तरीके से संपन्न हुई.
वहां छोटे बच्चों द्वारा राम स्त्रोत्र, गायत्री मंत्र एवं भारत माता का सुंदर नक्शा बनाकर उस पर हर घर के एक दिप लाकर प्रज्वलित कर भारत माता की आरती करके बच्चों ने आचार्य के साथ बढाना, घटाना तथा गणित जैसी शिक्षा गायकी साथ प्रस्तुति की. यह देखकर सभी उपस्थित गण मंत्रमुग्ध हो गए. अमरावती के कुछ प्रतिष्ठित लोगों के जुडने के कारण यह एकल अभियान निस्वार्थ भावना से व कुशलतापूर्वक सुचारु रुप से प्रगतिपथ पर है.
इस सभा में अध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, सचिव सुमीत कलंत्री, उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, सहसचिव संजय जाजू, डॉ. अनिल मोंढे, डॉ. रूंगटा, दिनेश सिंग व परिवार, बालकृष्ण ठाकरे व परिवार, मनोज जैन, वाटणकर, एकल अभियान संच प्रमुख किशोर (परतवाडा), आचार्य तथा दादू कासदेकर की प्रमुख उपस्थिति रही, ऐसा जनसंपर्क अधिकारी श्याम अग्रवाल ने बताया.

Back to top button