लायंस क्लब ऑफ अमरावती का भव्य पदग्रहण समारोह
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाला पदभार

* पद एवं गोपनीयता की ली शपथ
अमरावती / दि. 14– स्थानीय होटल प्राइम पार्क में लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3234- एच-1 अंतर्गत कार्यरत लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम एवं लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वीन्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पदग्रहण समारोह का आयोजन कल रविवार 13 जुलाई को किया गया था. इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण कर पद और गोपनीयता की शपथ ली. पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फर्स्ट वाइस डिस्ट्रीक्ट गर्वनर विलास साखरे (एमजेएफ) , पीएमसीसी डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजा किंगरानी सहित अन्य विशेष अतिथि उपस्थित थे.
पदग्रहण समारोह में सर्वप्रथम रिजन चेयरपर्सन राजा किंगरानी ने नये सदस्यों का परिचय करवाया. उसके बाद क्लब के पूर्व पदाधिकारियों व अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शाल- श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. उसके पश्चात लायन विलास साखरे ने अपने चिर परिचित अंदाज में क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. समारोह के दौरान लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर मनीष दारा, सचिव पद पर रोहित खुराना तथा कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह छाबडा का समावेश है.
उसी प्रकार लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वीन्स की नई कार्यकारिणी में अध्यक्षा छाया दंडाले, सचिव अर्चना सवई और कोषाध्यक्ष पद पर कुमुदिनी ढोबले का समावेश किया गया. पद ग्रहण समारोह के दौरान पीएमसीसी डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने लायंस क्लब की विचारधारा एवं मानसिक स्वास्थ्य इस विषय पर संबोधित करते हुए सेवा के आधुनिक दृष्टिकोण, युवा पीढी की भागीदारी तथा मानसिक रूप से स्वस्थ समाज के निर्माण में लायंस क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला. वही पूर्व अध्यक्ष लायन राहुल चढ्ढा ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया.
पूर्व अध्यक्ष लायन राहुल चढ्ढा ने बताया कि उनके नेतृत्व में क्लब द्बारा 191 सेवा कार्य किए गये थे. जिसमें डॉ. लक्ष्मीकांत राठी एवं डॉ. निक्कु खालसा का मार्गर्द्शन रहा. उनके मार्गदर्शन में क्लब ने निरंतर प्रगति की. ऐसा कहते हुए उन्होंने दोनों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन गगन खालसा व शिल्पा दारा ने किया. यह दोनों पदग्रहण समारोह दोनों क्लबों के आगामी वर्ष में सामाजिक सेवा के लिए किए जानेवाले योजनाबध्द कार्यो की मजबूती की शुरूआत साबित हुए.
पदग्रहण समारोह में दोनों ही कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज घुंडियाल, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कुल खालसा, डॉ. योगेश झवंर, डॉ. गोपाल बेलोकार, डॉ. नितिन राठी, डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. अमित जाजू, डॉ. रोहण देशमुख, सतवंतसिंह मोंगा, राहुल चढ्ढा, राजसिंग छाबडा, ऋषभ चांडक, अरूण कालबांडे,ेे रतनदीप सिंह बग्गा, हर्षद जावरकर, गोपीचंद भामोरे, गोपाल पनपालिया, मनोज भेंडे, विनोद अग्रवाल, श्रीकांत टेकाडे, रवीन्द्र सिंघ सलूजा, आशीष पेठे, मनीष खंडेलवाल, प्रियेश पोपट, सारंग राउत, अंगद देशमुख, पंकज छाबडा, राजेश छाबडा, सोहित चौधरी, निकुंज राजा, अभिषेक राजा, पीयूष आडवानी, संकेत महल्ले, संजय देशमुख, अनिरूध्द लढ्ढा, रवीश सरवैया, गिरीश खत्री, कौशल सारडा, गौरव सिसोदिया, अनुराग केला, दीपक असरानी, महेश हेमराजानी, नवलजीत सिंह उबोवेजा, हनी सिंघ अरोरा, शशी खत्री, रोहित गद्रेे, तेजस पोपट, प्रतीक हेडा, पुरूषोत्तम राठी, शशांक सिकची, विनय तन्ना, कपिल खरपे, प्रवीण धवले, कल्पेश नाथा, अमित परमार, श्रवण गटटानी, अर्पित गोयनका, तेजस अंबालकर, आनंद भेले, आनंद घानिया आदित्य चिंगोरे, अदनान हसनजी, अनूप भूत, राजेन्द्र मलासाने, सुशील सारडा, गगन कौर खालसा, पूजा वालेच्छा, डॉ. सरिता खत्री, डॉ. शिल्पा दारा, कोमल दंडाले, सन्मित कौर बग्गा, जयश्री जयस्वाल, उज्वला सारडा आरती असरानी, अंजलि खत्री ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी. समारोह में बडी संख्या में लायन परिवार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.





