झेनिथ हॉस्पिटल में कार्डिएक रिहैबिलिटेशन और फिजियोथेरेपी सेंटर का भव्य उद्घाटन

अमरावती में हृदय रोगियों के लिए नई उम्मीद

अमरावती/दि.4-झेनिथ हॉस्पिटल, अमरावती ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अमरावती के पहले कार्डिएक रिहैबिलिटेशन एवं फिजियोथेरेपी सेंटर की शुरुआत की है. यह अत्याधुनिक सुविधा उन हृदय रोगियों के लिए समर्पित है जो बाईपास सर्जरी, एंजियोप्लास्टी या हार्ट अटैक के बाद संपूर्ण और सुरक्षित पुनर्वास की आवश्यकता रखते हैं. इस सेंटर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रकाश राघानी द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. रामावतार सोनी उपस्थित रहे. उद्घाटन अवसर पर शहर के अनेक जाने-माने डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. इनमें डॉ. रुपेश मकोड़े, डॉ. स्वप्निल कोथलकर, डॉ. संग्राम देशमुख, डॉ. सतीश डहाके, डॉ. स्वप्निल रुद्रकार, डॉ. स्वप्निल नागे, डॉ. सुमित तारेकर, डॉ. नंदकिशोर भूतड़ा, डॉ. गिरीश बन्सोड, डॉ. विभूति बूब का समावेश रहा. इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री एवं सचिव सुरेश साबू की गरिमामयी उपस्थिति रही. उन्होंने हॉस्पिटल की इस समाजोपयोगी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेंटर अमरावती की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा. इस सेंटर की स्थापना डॉ. नीरज राघानी (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायरेक्टर, झेनिथ हॉस्पिटल) के दूरदर्शी नेतृत्व में की गई है और इसका संचालन डॉ. दिशा सोनी (कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट एवं हेड, कार्डिएक रिहैब यूनिट) द्वारा किया जाएगा. यह उद्घाटन समारोह एक सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि रहा, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, डॉक्टर्स और मीडिया प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डॉ. दिशा सोनी का समर्पण
इस यूनिट की शुरुआत के पीछे डॉ. दिशा सोनी का अथक परिश्रम, शोध और महीनों की मेहनत रही है. उन्होंने कार्डिएक रिहैब का एक ऐसा स्ट्रक्चर्ड प्रोग्राम तैयार किया है जो मेडिकल प्रोटोकॉल्स के अनुसार उनकी प्रगति को मॉनिटर करेगा और उनकी टीम के साथ मिलकर हर मरीज को व्यक्तिगत देखभाल और मार्गदर्शन प्रदान करेगा. डॉ. दिशा ने कहा मैं सिर्फ इलाज नहीं, हर मरीज के सफर में साथ चलना चाहती हूं. हर एक कार्डिएक मरीज को मैं व्यक्तिगत रूप से समय दूंगी. उनकी व्यायाम योजना से लेकर मानसिक हौसले तक, हर स्तर पर उनके साथ रहूंगी. यह सिर्फ एक जॉब नहीं, मेरी जिम्मेदारी है. भावुक शब्दों में डॉ. दिशा सोनी ने कहा, मैं दिल से आभारी हूं डॉ. नीरज सर की. उनके समर्थन और इस विचार पर विश्वास ने हमें हर कदम पर आत्मविश्वास दिया. वे हमारी सबसे बड़ी ताकत और प्रेरणा रहे हैं.
एक बेहद गर्व का क्षण
डॉ. नीरज राघानी ने कहा, आज झेनिथ हॉस्पिटल के लिए एक बेहद गर्व का क्षण है. कार्डिएक रिहैबिलिटेशन यूनिट की शुरुआत सिर्फ एक चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि एक सोच है कि हर हृदय रोगी को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिले. इलाज सिर्फ दवाओं से नहीं होता, बल्कि देखभाल, पुनर्वास और मार्गदर्शन से भी होता है.
* यह सेंटर क्यों है विशेष?
हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी या हार्ट फेल्योर के बाद रिकवरी में यह सेंटर बेहद मददगार साबित होगा. अनुभवी डॉक्टर्स और समर्पित फिजियोथेरेपिस्ट की टीम द्वारा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक पुनर्वास प्रदान किया जाएगा. आधुनिक तकनीकों, काउंसलिंग और लाइफस्टाइल गाइडेंस का समावेश होगा, जो मरीज़ों को दीर्घकालिक स्वास्थ्य की दिशा में प्रेरित करेगा. मरीजों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी आत्मविश्वास और मानसिक संबल मिलेगा.

Back to top button