माऊली इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन
भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा के हाथों हुआ लोकार्पण

अमरावती/दि.10 – समीपस्थ भातकुली-अमरावती रोड पर स्थापित माऊली इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा के संपन्न हुआ. इस अवसर पर पेट्रोल पंप के संचालक हर्षद वाचासुंदर एवं मोहित देशमुख का सत्कार कर उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं.
इस समय अपने उद्बोधन में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि जीवन में ईमानदारी और परिश्रम करने वालों के साथ सदैव भगवान का आशीर्वाद रहता है. इसका जीवंत उदाहरण हर्षद वाचासुंदर हैं, जिन्होंने संघर्ष करते हुए सफलता की ऊँचाइयाँ हासिल कीं. भातकुली क्षेत्र के विकास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से विधायक रवि राणा और वे स्वयं मिलकर भातकुली का और भी अधिक विकास करवाएँगे. उन्होंने यह भी कहा कि 20 वर्ष पूर्व के भातकुली-अमरावती रोड और आज के रोड में जमीन-आसमान का अंतर है. विधायक रवि राणा के प्रयासों से यह पूरा क्षेत्र विकास का केंद्र बन चुका है.
इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा, भातकुली नगर पंचायत अध्यक्षा योगिता कोलटेके, पीआई रविंद्र राजुलवार, तहसीलदार अजित येडे, प्रतिक कांडलकर, सुनील खराटे, मंगेश इंगोले, हर्षद वाचासुंदर, मोहित देशमुख, विनोद जायलवाल, मिनाक्षी वाचासुंदर, गणेश पाचकवडे, संजय घुगे, रवि गावंडे, शंकर डोंगरे, दिनेश मंत्री, सुनील भोपसे, पुरुषोत्तम खर्चान, राजू राऊत, संजय बुध, नितिन अनासाने, नितिन हलवे, राजू चुनकीकर, संजय चुनकीकर, धायगुडे मैडम, प्रकाश खर्चान, रवींद्र गावंडे, धमेर्र्ंद्र मेहरे, अविनाश सनके, मंगेश घाटे, ज्ञानेश्वर कलसकर, राजू रोडगे, विक्रांत कुयरे, सुनील डहाणे, अनंत मालधुरे, डॉ. रमेश नोटा, विष्णुपंत राऊत, नानासाहेब राऊत, मोहन तिडके, दिलीप काजे व रामेश्वर राठी सहित अनेक मान्यवर एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.





