विधायक राणा के हाथों पारवी नर्सरी का भव्य उद्घाटन

नर्सरी संचालक मांगलेकर परिवार को विधायक राणा ने दी शुभकामनाएं

अमरावती/दि.7 – कई लोगों को अपने-अपने घरों में अलग-अलग प्रकार व प्रजातियों वाले पौधे व वृक्ष लगाने का शौक होता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मांगलेकर परिवार द्वारा छत्री तालाब परिसर में 4 हजार स्क्वेअर फीट वाली जगह पर पारवी नर्सरी नामक रोप वाटिका स्थापिका की गई है, जिसका बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के हाथों उद्घाटन किया गया. साथ ही इस समय विधायक रवि राणा ने पारवी नर्सरी के संचालक मांगलेकर परिवार को अपनी शुभकामनाएं भी दी. विशेष उल्लेखनीय है कि, विधायक राणा खुद भी निसर्ग के प्रति अच्छी-खासी रुचि रखते है और उन्होंने अमरावती शहर को हराभरा रखने हेतु पूरे शहर में वृक्षारोपण का संकल्प भी ले रखा है. जिसके चलते विधायक राणा ने इस नर्सरी का उद्घाटन करने के साथ-साथ सभी अमरावतीवासियों से आवाहन किया कि, वे इस नर्सरी से अलग-अलग प्रकार व प्रजातियां के पौधे लेजाकर उनका अपने घर व परिसर में वृक्षारोपण करें.
इस अवसर पर पल्लवी मांगलेकर, रवि मांगलेकर, राजेश मांगलेकर, अक्षय मांगलेकर, अरुणा मांगलेकर, आरव मांगलेकर, पारवी मांगलेकर, महिला जिलाध्यक्ष सोनाली नवले, शैलेंद्र कस्तुरे, पूर्व पार्षद सुमती ढोके, पूर्व पार्षद आशिष गावंडे, मीनल डकरे, एड. किरण मिश्रा, नितिन बोरेकर, सचिन भेंडे, राजा बागडे, संजय तिरथकर, विलास वाडेकर, बंडू डकरे, श्याम कथे, मिलिंद कहाले, सुरेश खत्री, अजय घुले, वीरेंद्र उपाध्याय, भूषण पाटणे, तुषार दुधे, किरण अंबाडकर, सूरज मिश्रा, सुरेश पडोले, राकेश बडगुजर, सारिका अवघड, संगीत कालबांडे, वर्षा पाटणे, कविता मथे, स्वानंद पोहुरकर, नीतेश महल्ले, दिलीप भाकरे, राहुल बजाज, घनश्याम डकरे, महेंद्र तुंडेल, मंगला जाधव, अश्विनी ढोके, नीता खडसे, सुवर्णा थोरात, महेश मुलचंदानी, संजय माहुलकर, कीर्ति लोरे, सागर तिवारी, ओंकार मोहोल, छोटू आकोटकर, शंकर जयस्वाल, आनंद जयस्वाल, स्वप्निल चापले, नंदा पचारे, गुणवंत रंगारी, प्रकाश कठाने, राजू रॉय, साक्षी उमप, कांचन कडू, सुनिता राऊत, राजेश तरडेजा आदि उपस्थित थे.

Back to top button