अमरावती में फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और दिवाली उत्सव का भव्य उद्घाटन 16 अक्टूबर को

सांस्कृतिक भवन में स्वयं सहायता समूहों और व्यापारियों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र होंगे

अमरावती /दि.13 – अमरावती मनपा और विधिमंत्र संस्था के सहयोग से एक भव्य फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया है. इस उत्सव का उद्घाटन 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सांस्कृतिक भवन में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में जाने-माने कलाकार, फ़ोटोग्राफ़र, व्यापारी, स्वयं सहायता समूह और शहर के नागरिक उपस्थित रहेंगे.
इस फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता को अमरावती शहर और आसपास के फ़ोटोग्राफ़रों से भारी प्रतिक्रिया मिली है. इस प्रदर्शनी में गणेश उत्सव के दौरान अमरावती, नगरीय और सांस्कृतिक सौंदर्य, प्रकृति और वन्यजीव-अमरावती क्षेत्र जैसे विषयों पर कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेंगी. यह नवोदित और पेशेवर फ़ोटोग्राफ़रों के लिए एक प्रेरणादायक मंच होगा.

* दिवाली उत्सव का विशेष आकर्षण
स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय व्यापारियों के स्टॉल दिवाली उत्सव की पृष्ठभूमि में, 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2025 तक सांस्कृतिक भवन क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों के स्टॉल लगाए जाएंगे. मनपा की यह पहल अमरावती में महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रस्तुत करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान कर रही है. यह पहल स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देगी और ’वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देगी.

* नागरिकों से स्टॉल लगाने की अपील
जो नागरिक या संगठन इस उत्सव में अपने स्टॉल लगाना चाहते हैं, वे तुरंत अमरावती मनपा के बाज़ार लाइसेंसिंग विभाग से संपर्क करें. इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है.

* सांस्कृतिक वैभव और सामाजिक एकता का संगम
फोटोग्राफी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और दिवाली उत्सव के कारण अमरावती में एक रंगीन, खुशहाल और सांस्कृतिक माहौल बनेगा. कला, उद्यमिता और सामाजिक सहभागिता का संगम यहाँ अनुभव किया जा सकता है.

* यह पहल सामाजिक एकता बढाती है – सौम्या शर्मा चांडक
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि, ऐसी पहल शहर के युवाओं को प्रेरित करती हैं. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती हैं और नागरिकों के बीच सामाजिक एकता को बढ़ाती हैं. हमें उम्मीद है कि हर अमरावतीवासी इस भव्य पहल में भाग लेगा.

Back to top button