साई वेदांता अस्पताल का भव्य लोकार्पण

भैया साहब देशमुख दंपत्ति के हस्ते काटा गया फीता

* आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
* विधायक खोडके, विधायक राणा ने दी शुभकामनाएं
अमरावती/ दि. 2 – कॉम्पेशन, केयर, क्यूयर का घोषवाक्य लेकर अमरावतीवासियों की सेवा में उपलब्ध हुए साई वेदांता अस्पताल का उदघाटन शनिवार को शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष भैया साहब उर्फ हर्षवर्धन देशमुख और निर्मलाताई देशमुख के हस्ते किया गया. खापर्डे बगीचा स्थित भव्य साई वेदांत अस्पताल में लगभग सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध की गई है. अस्पताल के लोकार्पण अवसर पर विधायक संजय खोडके, विधायक रवि राणा और नगर के अनेक गणमान्य ने साई वेदांता अस्पताल परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में इमरजेंसी और क्रिटीकल केयर और ड्रामा केयर, आयसीयू, एनआयसीयू, पीआईसीयू, सर्जरी, मेडीसीन, इंटरनल मेडीसीन, पेडियाट्रिक्स, इनफर्टीलिटी ट्रिटमेंट, आर्थोपेडिक्स, काडियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गेस्टो इंटोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, डर्मटोलॉजी, आप्थलॉजी, डेन्टीस्ट्री, अंकोलॉजी, फिजियोथेरेपी, रिहेबलिटेशन, रेडियोलॉजी, पैथलैब आदि की सुविधा और चिकित्सा उपलब्ध है. सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणो के साथ अस्पताल 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन जनसेवा में हाजिर रहने की जानकारी साई वेदांता अस्पताल ने दी.

Back to top button