सनसिटी अस्पताल का कल भव्य शुभारंभ
डॉ. मुंधडा परिवार द्वारा संचालित है सनसिटी हॉस्पिटल

* अस्पताल में लैप्रोस्कोपी, एंडोस्कोपी, थाइराईड व कैंसर के इलाज की सुविधा
* अत्याधुनिक आईसीयू व चिकित्सा साधनों से सुसज्जित है सनसिटी अस्पताल
अमरावती/दि.26 – स्थानीय मध्यवर्ती बसस्थानक के पास फ्रूट गली में डॉ. मुंधडा परिवार द्वारा स्थापित सनसिटी हॉस्पिटल का कल 27 जुलाई को समारोहपूर्वक उद्घाटन होने जा रहा है. डॉ. नरेशकुमार मुंधडा, डॉ. मंजुषा एन. मुंधडा, डॉ. रिद्धेश एन. मुंधडा व डॉ. क्षीतिजा रिद्धेश मुंधडा द्वारा संचालित इस अस्पताल के शुभारंभ हेतु 27 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है.
सनसिटी अस्पताल में लेप्रोस्कोपी, हार्निया/हाईड्रोसील, एपेंडिक्स, पाइल्स/फिशर/भगन्दर, पित्ताशय विकार, गांठ, थाइरोइड, स्तन कैंसर, पैनक्रियाटाइटिस, पेट संबंधी विकार, एसिडिटी, गैन्स्ट्रोस्कोपी, एंडोस्कोपी, प्रोस्टेट ग्लैंड व किडनी स्टोन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही इस अस्पताल में सभी चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित अत्याधुनिक आईसीयू केअर यूनिट भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इस अस्पताल में 24 घंटे मेडीकल व पैथॉलॉजी की सुविधा के साथ-साथ स्पेशल व सेमी स्पेशल रुम्स की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
बता दें कि, इस अस्पताल के संचालक डॉ. रिद्धेश मुंधडा ख्यातनाम जनरल लैपरोस्कोपीक सर्जन, एंडोस्कोपिस्ट व पेट विकार विशेषज्ञ है. एमबीबीएस, एमएस, एफआयएजीईएस, एफएएलएस, एफएमएलएस, डीएमएएस व एआईजीई (दिल्ली) की पदवी प्राप्त रहनेवाले डॉ. रिद्धेश मुंधडा ने एडवांस्ड लेपरोस्कोपीक सर्जरी, जीआई एंडोस्कोपी व मिनिमल एक्सेस सर्जरी में फेलोशिप भी प्राप्त कर रखी है. डॉ. मुंधडा परिवार द्वारा संचालित सनसिटी हॉस्पीटल बस स्टैंड के निकट जिजामाता लेडीज होस्टल से सटकर समाधान नगर की ओर जानेवाली सडक पर स्थित है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए डॉ. मुंधडा परिवार ने अपने सभी हितचिंतको से सनसिटी अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का निवेदन किया है.





