सुविधाओं से तैयार एडवांस्ड यूरोपियन प्रिवेंटिव हार्ट हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन
विधायक राजेश वानखडे एवं आरती वानखडे की उपस्थिति

अमरावती/दि.16 – हृदय रोगों की रोकथाम और उपचार के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एडवांस्ड यूरोपियन प्रिवेंटिव हार्ट हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन अमरावती शहर में विधायक राजेश वानखड़े एवं आरती राजेश वानखड़े के शुभहस्ते सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न मान्यवर, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. शेगांव रोड पर स्थित इस अस्पताल का संचालन सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. राजू दामोदर और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षद सुराणा के मार्गदर्शन में किया जाएगा.
अस्पताल में विश्वस्तरीय जांच उपकरण, अत्याधुनिक यूरोपियन हार्ट मशीन तथा आधुनिक चिकित्सा तकनीक की मदद से हृदय रोगों का शीघ्र निदान, रोकथाम और प्रभावी उपचार उपलब्ध कराया जाएगा. उद्घाटन समारोह में विधायक राजेश वानखड़े ने कहा, अब अमरावती और आसपास के मरीजों को हृदय रोगों के उपचार के लिए महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. स्थानीय स्तर पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना समय की मांग है.
डॉ. राजू दामोदर और डॉ. हर्षद सुराणा ने कहा कि, हृदय रोगों की रोकथाम उपचार से अधिक महत्वपूर्ण है. इसलिए अस्पताल में नियमित जांच, जीवनशैली संबंधी मार्गदर्शन तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस अस्पताल के कारण अमरावती एवं विदर्भ के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, विश्वसनीय और आधुनिक हृदय संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों में अत्यंत संतोष व्यक्त किया जा रहा है.





