त्रिमूर्ति ज्वेलर्स नए शोरूम का भव्य शुभारंभ

एक्झीबिशन को भी जोरदार रिस्पॉन्स

* सांसद और विधायक सहित मान्यवरों ने दी अमित और मयूरी सोनी को बधाई
अमरावती /दि.3 शहर में 1968 से चांदी के बिजनेस में सिरमौर रहे त्रिमूर्ति प्रॉडक्ट्स ज्वेलरी शोरूम का शानदार उद्घाटन दशहरे के मौके पर पारिवारिक सदस्यों के हस्ते फीता काटकर गुरूवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. उपरांत शोरूम में चार दिवसीय एक्झीबिशन भी प्रारंभ हुई जो रविवार 5 अक्तूबर तक जारी रहेगी. प्रदर्शनी को शहरवासियों ने बढिया रिस्पॉन्स दिया है. पहले ही दिन जोरदार खरीदारी की गई. उसी प्रकार मंत्री मोटर्स के सामने राजापेठ में शुरू हुए नए शोरूम के उद्घाटन अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा सहित गणमान्य ने संचालक अमित सोनी और मयूरी सोनी को बधाई व शुभकामनाएं दी.
57 वर्षों का प्रतिष्ठान
अमित सोनी ने बताया कि त्रिमूर्ति सिल्वर हाउस को अमरावतीवासियों ने गत 57 वर्षों से अपनाया है और विश्वास दिखाया है. उसी विश्वास की कसौटी को और मजबूत करने के लिए त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स का शुभारंभ दशहरे के शुभ मुहूर्त में किया गया हैं. चार दिवसीय एक्झिबिशन भी इसी के साथ प्रारंभ हुई है. जिसमें ऑफर्स के साथ गहनों की बडी रेंज सभी बजट में उपलब्ध की गई है. महिलाओं को यह जेवरात बडे लुभा रहे हैं वे बडे प्रमाण में खरीदी को उद्यत हैं.
916 आभूषणों की विशाल श्रृंखला
गुरूवार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में बडनेरा रोड पर राजापेठ मंत्री मोटर्स के सामने त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स का शुभारंभ हुआ. यहां हीरे और चांदी के गहनों के साथ ही सोने के 916 आभूषणों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध रहने की जानकारी भी अमित और मयूरी सोनी ने दी. उन्होंने बताया कि त्रिमूर्ति गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, राशिरत्न, गिफ्ट आर्टिकल की विशाल श्रृंखला, बढिया वेरायटी उपलब्ध की गई है. जो त्रिमूर्ति के ग्राहकोें को अवश्य पसंद आएगी, लुभा रही हैं.
बडनेरा मेन रोड टच त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स ज्वेलरी शोरूम अनेक खूबियों से लब्ध है. उसी प्रकार यहां प्रशस्त पार्किग होने से भी ग्राहकोंं को बडी सुविधा होने जा रही है. शोरूम का लुक आकर्षक एवं भव्य होने के साथ व्हेरायटी भरपुर रहने से भी यहां ग्राहक अपनी पसंद की गहने, यूटेनसिल्स खरीद रहे हैं. गुुरूवार को सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, महानुभाव पंथ के कारंजेकर बाबा, पूर्व नगर सेविका लवीना हर्षे, चेतन पवार, खत्रीजी, विनय तन्ना, माणिक नेमाडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button