चांदुर रेल्वे में आज होगा श्री रामदेवजी बाबा का भव्य जम्मा जागरण

अमरावती सुप्रसिद्ध गायक मनमोहन जाजू इनके मधुर वाणी में प्रस्तुत

चांदूर रेलवे/दि.2 – चांदूर रेल्वे शहर स्थित पुरातन रामदेव बाबा मंदिर की और से अमरावती के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनमोहन जाजू इनके मधुर आवाज़ में बाबा के 24 जागृत पर्चों का गुणगान मंगलवार 2 अगस्त की शाम 5 बजें संताबाई यादव मंगल कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे.
चांदूर रेल्वे शहर में अमरावती रोड स्थित पुरातन रामदेवबाबा मंदिर में सुबह बाबा का गंगाजल पंचामृत से अभिषेक,श्रृंगार पुजापाठ,आरती भक्तिपूर्ण भाव से की गई.पंरपारीक वेशभूषा में पालकी तथा पावन ज्योत का नगर भ्रमण मंगलवार को अपरान्ह चार बजे रामदेवबाबा मंदिर से बैंड बाजे और पटाखो की आतिषबाजी के साथ बाबा की पालकी निकलेंगी. जिसमें बाबा की पावन ज्योत मंदिर से संताबाई यादव मंगल कार्यालय में आयोजित जम्मा जागरण स्थल पर विधिवत् लाई जाएगी. तत्पश्चात यहां अमरावती निवासी मनमोहन जाजू के मधुर आवाज़ में रामदेव बाबा के 24 जागृत पर्चों का गुणगान सतबाई यादव मंगल कार्यालय में शाम 5 बजें करेंगे. इस दौरान रामदेव बाबा भक्तों को उपस्थित रहनें का आवाहन रामदेव बाबा भक्त परिवार की ओर से किया गया है.

Back to top button