बडनेरा में भव्य कावड यात्रा का 4 को आयोजन

सभी शिवभक्त बेंबडा नदी से कलश जल लेकर करेंगे कावड यात्रा की शुरूआत

* आठवडी बाजार के शिव मंदिर में करेंगे जल अर्पित
अमरावती /दि.1 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडनेरा सकल हिंदू समाज की तरफ से सोमवार 4 अगस्त को भव्य कावड यात्रा का आयोजन किया गया था. सभी शिवभक्त बेंबडा नदी से कलश जल लेकर कावड यात्रा की शुरूआत करेंगे. और आठवडी बाजार के शंकर मारोती मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे.
सकल हिंदू समाज बडनेरा की तरफ से बताया गया है कि सोमवार 4 अगस्त को तडके 3 बजे सभी शिवभक्त बडनेरा से रवाना होकर बेंबडा नदी पहुंचेंगे. नदी से कलश जल लेकर कावड यात्रा की शुरूआत होगी. सुबह 8 बजे कावड यात्रा यवतमाल रोड स्थित श्रीराम मंदिर झिरी पहुंचेगी. वहां से बडनेरा शहर की परिक्रमा कर आठवडी बाजार के शंकर मारोती मंदिर पहुंचेगी. जहां सभी शिवभक्त शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे. शिवभक्तों को कावड यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामील होने का आवाहन ऋषी सैनी, महेश पवार, रवि रायकवार और सूरज कांबले ने किया है.

Back to top button