हरेश सीसीटीवी सिस्टम का भव्य शुभारंभ

सीपी चावरिया ने काटा फीता

* चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन ने की सेवा की प्रशंसा
अमरावती/ दि. 28- हरेश उदासी और चिराग उदासी संचालित हरेश सीसी टीवी एंड सिक्युरिटी सिस्टम के नये, अध्ययतन ऑटोमेशन और सिस्टम एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य शुभारंभ शुक्रवार शाम पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के हस्ते किया गया. महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
हरेश सीसीटीवी एंड सिक्युरिटी सिस्टम शहरवासियों की सेवा में पिछले एक दशक से अधिक समय से कार्यरत हैं. अमरावती में किसी भी प्रतिष्ठान अथवा घर अथवा अपार्टमेंट या फिर बैंक आदि कहीं भी सीसीटीवी सुरक्षा इंस्टॉल करनी हो तो सबसे पहले हरेश उदासी के रॉयली प्लॉट स्थित हरेश सीसीटीवी का ही ध्यान आता है. जहां नामांकित कंपनियों सहित सभी ब्रांड के उपकरण उपलब्ध हैं. नये अद्यतन ऑटोमेशन सेंटर में सोलर सीसीटीवी सिस्टम, एआई सीसीटीवी स्मार्ट होम ऑटोमेशन, स्मॉर्ट लाइट कंट्रोलिंग, होम सिनेमा थियेटर, सिक्युरिटी फॉयर अलार्म, डिजिटल सेफ लॉकर्स, स्मार्ट डिजिटल डोरलॉक आदि सभी प्रकार के उपकरण और सर्विस उपलब्ध है.
रॉयली प्लॉट के कृष्णा काम्प्लेक्स में स्थित हरेश सीसीटीवी सिस्टम के नये सेंटर के उद्घाटन अवसर पर हरेश उदासी और चिराग उदासी को बधाई व शुभकामनाएं देने अनेकानेक गणमान्य उपस्थित थे. उनमें सर्वश्री घनश्याम राठी, बकुल कक्कड, अनिल नरेडी, पप्पू गगलानी, विनोद सामरा, प्रमोद भारतीया, सुरेश रतावा आदि का समावेश रहा.

Back to top button