‘उमेद पंख विश्वासाचे’ उपक्रम का शानदार शुभारंभ

जयपुर फूट वितरण के रिकॉर्ड कार्यक्रम में दिव्यांग लाभार्थियों की उमडी भीड

अमरावती/दि.18 -शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 127 वीं जयंती निमित्त ‘उमेद पंख विश्वासाचे’ इस उपक्रम का शानदार शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में नि:शुल्क जयपुर फूट प्राप्त करने के लिए दिव्यांग लाभार्थियों की आज भारी भीड उमडी.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की विशेष पहल से डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, आर्किटेक रामेश्वर मनियार, अंबादास खोब्रागडे आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज से नि:शुल्क जयपुर फूट कृत्रिम अवयव (ऑर्गन) वितरण का कार्यक्रम डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय पंचवटी में आयोजित किया गया है. कृत्रिम अवयव प्राप्त करने के लिए 800 दिव्यांग लाभार्थियों ने पंजीयन किया है. इस उपक्रम का उद्घाटन समारोह श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक मनोज तायडे, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, संस्था के उपाध्यक्ष भैयासाहेब पाटील पुसदेकर, कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्रा.सुभाषराव बनसोड, प्राचार्य अंबादास कुलट, प्राचार्य अमोल महल्ले, प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कलाकार रजनी अंबादे, संदीप पुंडकर, प्रभुजितसिंह बच्छर, संत गाडगेबाबा धर्मशाला ट्रस्ट दादर के विश्वस्त प्रशांतराव देशमुख, भरतराव रेडे, जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, किशोर मालोकर, रामेश्वर मनियार की प्रमुख उपस्थिति रही.
अध्यक्षीय भाषण में हर्षवर्धन देशमुख ने इस प्रकार के उपक्रम निरंतर चलाए जाएं, ऐसी इच्छा जताते हुए कहा कि, अगर लोक कल्याण का मौका मिला तो जितना देते आएं उतना देने का प्रयत्न करें. अच्छी योजना के लिए हमारा हमेशा सहयोग रहेगा, यह आश्वासन हर्षवर्धन देशमुख ने दिया. उन्होंने यह भी कहा कि, इस कार्यक्रम के आयोजन में हेमंत कालमेघ ने विशेष परिश्रम किए, इसलिए वे भी बधाई के पात्र है.
कार्यक्रम दौरान सीईओ संजिता महापात्र ने दिव्यांगों के लिए आयोजित इस उपक्रम की सराहना करते हुए इस उपक्रम के माध्यम से बडा सहयोग मिलेगा ऐसा कहा. विविध शासकीय योजना भी दिव्यांगों के लिए है, सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संस्था की पहल से ऐसे उपक्रम चलाने मदद मिलती है. इसलिए भविष्यात शासकीय योजना चलाने के लिए श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की जरूरत पडेगी. भविष्यात संयुक्त तत्वावधान में उपक्रम चलाने की इच्छी उन्होंने इस समय व्यक्त की. इस अवसर पर विधायक मनोज तायडे तथा रजनी अंबादे, किशोर मालोकर, रामेश्वर मणियार ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना अधिष्ठाता डॉ.ए.टी. देशमुख ने रखी. संचालन किशोर इंगले ने किया. व आभार संदीप पुंडकर ने माना. इस समय पंजाबराव देशमुख अर्पण बैंक के अध्यक्ष नरेश पाटील, आजीवन सभासद बबनराव चौधरी, डॉ. बोदडे, नरेंद्र लढ्ढा, प्रवीण रघुवंशी, भैयासाहेब मेटकर, पद्माकर सोमवंशी, प्राचार्य डॉ.वर्षा देशमुख, प्राचार्य डॉ स्मिता देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button