पुलिस कवायत मैदान से भव्य मैरेथॉन स्पर्धा कल
‘ऑपरेशन वाइप आउट’ के तहत पुलिस आयुक्तालय का आयोजन

अमरावती / दि. 16 – ‘ऑपरेशन वाइप आउट’ के तहत पुलिस आयुक्तालय अमरावती की तरफ से रविवार 17 अगस्त को सुबह 6 बजे भव्य मैरेथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
पुलिस कवायत मैदान से रविवार 17 अगस्त को सुबह 6 बजे शुरू होनेवाली यह मैरेथॉन स्पर्धा 5 किमी की रहेगी. प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया उपस्थित रहेंगे. इस मैरेथॉन स्पर्धा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. हजारों की संख्या में इस स्पर्धा में शहरवासी शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई है. स्पर्धा में नागरिकों को शामिल होने का अनुरोध पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, रमेश धुमाल, शाम घुगे, ने किया है.





