66 हजार पौधारोपण का भव्य शुभारंभ

डीसीएम अजीत दादा के जन्मदिन पर कई उपक्रम

* अंबा और एकवीरा देवी की महाआरती
* विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके ने गौमाता को खिलाया गुड
अमरावती/ दि. 22-राकांपा नेता और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के जन्मदिवस उपलक्ष्य शहर में 66 हजार पौधारोपण लगाने का शुभारंभ विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, युवा नेता यश खोडके के हस्ते बडे उत्साहपूर्ण वातावरण में आज किया गया. उसी प्रकार अनेक समाजोपयोगी उपक्रम तथा अंबा माता एवं एकवीरा माता की भव्य आरती राकांपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने खोडके दंपत्ति के नेतृत्व में की और अजीत दादा के दीर्घायु होने की कामना की. राकांपा के सभी नेता, पदाधिकारी, माताएं- बहनेें उत्साह से महा आरती में सहभागी हुई .
* आइए पेड लगाएं, जतन करें
विधायक संजय खोडके ने पौधारोपण करते हुए सभी से पूरे वर्षाकालीन अवधि में 66 हजार पौधे लगाने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने लोगों से पौधों के जतन का भी आवाहन किया. खोडके ने नारा दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आइए पेड लगाए और उसका जतन करें. शहर में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जमील कॉलोनी में महापालिका शाला सहित अनेक स्थानों पर आज पौधारोपण किया गया. सौभाग्य से 10-12 दिनों पश्चात आज ही मूसलाधार बारिश की झडी शुरू हो गई. जिससे पौधोरोपण को शुभ संकेत माना गया.
अंबा माता की महाआरती
सुबह 9 बजे अंबा माता और एकवीरा माता की महाआरती की गई. विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, यश खोडके ने अजीत दादा पवार को उत्तम, निरोगी जीवन के साथ दीर्घायु बनाने की कामना देवी के चरणों में की. उन्होंने यह भी कहा कि मां अंबा के आशीर्वाद से अजीत दादा को जन-जन की सेवा हेतु अखंड उर्जा प्राप्त होगी. उपरांत सभी को मिठाई का वितरण किया गया.
* गौरक्षण में गुड किया गायों को अर्पित
शुद्ध देशी गोवंश जतन व संवर्धन दिन आज श्री गोरक्षण संस्था अमरावती में शुद्ध देशी गोवंश जतन और संवर्धन दिन के रूप में मनाया गया इस अवसर पर संस्था ने देसी गौवंश को बढ़ावा देने उनके वंश बढ़ाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया तथा गौशाला को आत्म निर्भर बनाने के लिए पंच गव्य से देसी प्रोडक्ट खेती के लिए दवा खत उपलब्ध करवा देने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके तथा विधायक संजय खोडके ने गौ माता का पूजन गुड की सेवा कर संपन्न हुआ. विशेष यानी आज उपमुख्यमंत्री अजित पवार का भी 66 वां जन्म दिन भी 66 किलो गुड की तुला कर गौ माता को खिलाया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एड. आर बी अटल, सचिव दीपक मंत्री, अजय हेडा,संजय ककरानिया, मनोहर मालपानी, कमल सोनी, वसंत कलंत्री, रजनीश केला, प्रकल्प राठी,मनीष करवा, महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, अमरचंद मंत्री तथा बड़ी संख्या में गौभक्त समस्त कर्मचारी वृन्द उपस्थित थे. विशेष यानी पिछले साल महाराष्ट्र सरकार द्वारा गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिया गया. संस्था की ओर से खोडके दंपति का आभार व्यक्त किया गया. संस्था के सभी कार्यो मे वे सदैव अग्रेसर रहते हैं.

Back to top button