13 को हिंदी दिवस पर भव्य काव्यगोष्ठी

हिंदी विकास परिषद का आयोजन

अमरावती/दि.9 – हिंदी विकास परिषद द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी शनिवार 13 सितंबर को भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. 13 सितंबर को सुबह 10.30 बजे श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में आयोजित होने जा रही इस काव्यगोष्ठी में बतौर प्रमुख अतिथि दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिंदी विकास परिषद के अध्यक्ष प्रा. डॉ. विजय भांगडिया, सचिव रामेश्वर गग्गड, कोषाध्यक्ष किशोर गोयनका, संयोजक मंडल के सदस्य डॉ. रवींद्र सिरसाठ, डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. सुनिल मावस्कर, डॉ. ज्योति मंत्री, अनिल नरेडी, आनंदस्वरुप पुरवार, गोपाल चांडक (श्रीनिवासा), हुकमीचंद खंडेलवाल, शरद कासट व अमित साहू (फोर सीजन) सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी हिंदी साहित्य प्रेमियों से इस काव्यगोष्ठी में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button