22 सितंबर से देवरणकर नगर मैदान पर भव्य रास गरबा
महिला दुर्गोत्सव मंडल एवं कला साधना संस्था का आयोजन

अमरावती /दि.20 – सोमवार 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक नवरात्र उत्सव के दौरान देवरणकर नगर स्थित महिला दुर्गोत्सव मंडल एवं कला साधना बहुउद्देशीय संस्था की ओर से देवरणकर नगर के मैदान पर भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया है. 22 सितंबर को समाजसेवक चंद्रकुमार जाजोदिया उर्फ लप्पीभैया के मार्गदर्शन में व मुख्य अतिथि पवनकुमार जाजोदिया तथा मुख्य यजमान कमलकिशोर मालानी की उपस्थिति में घटस्थापना की जाएगी और उसके बाद भव्य रास गरबा की शुरुवात होगी. 5 अक्तूबर को शाम 7 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. रास गरबा व महाप्रसाद का सहपरिवार उपस्थित रहकर लाभ लेने का आवाहन आयोजक विदर्भ की गरबा कोरिओग्राफर तथा बीजेपी सांस्कृतिक सेल की शहर जिलाध्यक्ष रेखा रिणवा (शेंद्रे) व सामाजिक कार्यकर्ता तथा अंबा मंडल उपाध्यक्ष सतीश शेंद्रे ने किया है.





