27 जून को भव्य रथयात्रा
भगवान जगन्नाथ जायेंगे मौसी के घर

* लकडी के रथ को खींचने की होड
अमरावती/ दि. 20- श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 27 जून से प्रारंभ हो रहा है. जो आषाढी एकादशी अर्थात 6 जुलाई तक चलेगा. अंबानगरी में 125 वर्षो से रथयात्रा की यह सुंदर और श्रध्दायुक्त परंपरा चली आ रही है. इसी कडी में आगामी शनिवार 27 जून को जगदीश मंदिर से आचार्य निवास तक भव्य शोभायात्रा दोपहर 4 बजे जय जगन्नाथ के जयघोष से प्रारंभ होगी.
आचार्य निवास पर भगवान
लकडी के रथ में भगवान जगन्नाथ, बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को विराजमान कर भक्त बडे उत्साह से रथयात्रा में सहभागी होते हैं. लकडी के रथ को रस्सियों से खींचकर सावधानीपूर्वक किंतु उतने ही उत्साह से मालवीय चौक के पास आचार्य निवास पर ले जाया जाता है. नगर के प्रमुख मार्गो से रथयात्रा का स्वागत भक्त श्रध्दा से करते हैं. आचार्य निवास में अर्थात मौसी के घर भगवान जगन्नाथ 8 दिनों तक विश्राम करते हैं. मान्यता है कि भगवान स्वास्थ्य लाभ लेते हैं.
6 जुलाई को वापसी रथ यात्रा
रथ यात्रा की वापसी आषाढी एकादशी अर्थात 6 जुलाई को रहेगी. श्री जगदीश्वर संस्थान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उस दिन दोपहर 4 बजे आचार्य निवास से रथयात्रा प्रारंभ होगी. जयस्तंभ चौक, राजकमल, अंबागेट, दहीसाथ, भाजी बाजार, सक्करसाथ होते हुए श्री जगदीश मंदिर, रंगारी गली पहुंचेगी. संस्थान ने भाविकों से अधिकाधिक संख्या मेें 27 जून और 6 जुलाई दोनों ही दिनों की रथयात्रा में अवश्य सहभागी होेने का आवाहन किया है.





