स्वतंत्रता दिवस पर पश्चिम क्षेत्र में भव्य तिरंगा बाईक रैली का आयोजन
सुबह 9.30 बजे वलगांव रोड के डेप्यूटी ग्राउंड से होगी शुरूआत

अमरावती /दि. 14- अमरावती शहर के पश्चित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से भव्य तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया गया है. यह रैली शुक्रवार 15 अगस्त को सुबह 9.30 बजे वलगांव रोड स्थित डेप्यूटी ग्राउंड से शुरू होगी. आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को श्रध्दांजलि अर्पित करना है.
रैली डेप्यूटी ग्राउंड से शुरू होकर पश्चिम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस डेप्यूटी ग्राउंड पहुंचकर समाप्त होगी. इस तिरंगा बाईक रैली में सैंकडो युवा तिरंगे के साथ शामिल होंगे. जिससे देश भक्ति का उत्साह शहर में दिखाई देगा. यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता के मूल्यों को बढावा देगा, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावनाओं को भी प्रेरित करेगा. अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी पश्चिम क्षेत्र के सभी नागरिक, युवा, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाओं से आवाहन किया है कि, वें इस भव्य तिरंगा बाईक रैली में शामिल होकर आयोजन की शोभा बढाएं. कांग्रेस कमिटी के शहराध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा कि यह तिरंगा बाईक रैली स्वतंत्रता के अमर शहिदों को श्रध्दांजलि और देश के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतिक है. इस रैली में शहरवासी शामिल होकर देशभक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचाएं.





