पोती ने की दादी के घर चोरी
चोरी के माल से खरीदी की कार, दुपहिया और आईफोन

वर्धा/दि.31 – प्रतिस्पर्धा के वर्तमान युग में युवा पीढ़ी इसका एक ज्वलंत उदाहरण हिंगणघाट पुलिस द्वारा दर्ज किया गया एक मामला है. पोती ने अपनी दादी के घर से सोना चुराया और उससे मिले पैसों से एक कार, एक दोपहिया वाहन और एक आईफोन खरीदा. पुलिस ने ये सारी सामग्री और चुराया हुआ सोना जब्त कर लिया है.
पूर्णिमा इंद्रनील रंगारी ने हिंगणघाट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के अनुसार, एक चोर ने उसके घर से 60 ग्राम वजन की सोने की चूड़ियां, तीन सोने की अंगूठियां, दो सोने की बालियां, दो 20 ग्राम के कान के टॉप्स, कुल 80 ग्राम सोना चुरा लिया. शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद, पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने पूर्णिमा की पोती पूर्वा रंगारी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की, जिसके दौरान उसने अपनी दादी के घर में चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की और सोना जब्त कर लिया. साथ ही, पुलिस ने सुनार से 80 ग्राम सोना भी जब्त कर लिया, जिसे चोरी का सोना बेचा गया था. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे, उप-विभागीय लिस अधिकारी सुशील नायक, थानेदार अनिल राउत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक वानखड़े, पद्माकर मुंडे, प्रशांत थोम्ब्रे, राजेश शेंडे, आशीष नेवारे, मंगेश वाघमारे, रोहित साठे, अनुप कावले, दिनेश बोथकर ने दिया.
* दोस्त और मां ने भी मदद की
पोती ने अपने दोस्त वंश प्रमोद राउत के ज़रिए चोरी का माल ठिकाने लगाया. इस काम में उसे अपनी मां रूपाली प्रमोद राउत का भी सहयोग मिला. उसने पुलिस को बताया कि चोरी का माल बेचकर मिले पैसों से उसने एक कार, एक दोपहिया वाहन और एक आईफोन खरीदा. पुलिस ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए माल ज़ब्त कर लिया. इसके अलावा, पुलिस ने उस सुनार से 80 ग्राम सोना भी ज़ब्त किया, जिसे चोरी का सोना बेचा गया था.





