दादा, डिवायडर बडे करों, कुत्ते सडक पर कूदते है
शिकायत सुनते ही हंस पडे डेप्युटी सीएम अजीत पवार

* बारामती की सभा में जमकर छुटी हंसी, अजीत पवार ने चुटकीले अंदाज़ में दिया जवाब
पुणे (बारामती)/दि.18- उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती तालुका के पिंपली गाँव में नए ग्राम सचिवालय भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी खास चुटीली शैली में ग्रामीणों से संवाद साधा और विकास को गति देने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता ने शिकायत की कि सरपंच का नाम मंच से नहीं लिया गया. इस पर पवार ने हँसते हुए जवाब दिया कहा कि, मैं यहाँ नाम लेने आया हूँ या काम करने? कभी पत्नी का नाम तक नहीं लिया, यहाँ उखाने बोलने थोड़े आया हूँ. यह सुनते ही मंच से लेकर जनता तक हँसी गूँज उठी. इसके साथ ही इस समय ‘कुत्ते उछलकर गाड़ी के आगे आते हैं’ की शिकायत पर अजीत पवार का जवाब चर्चा का विषय बना. अजीत पवार के भाषण के दौरान एक युवक ने शिकायत करते हुए कहा कि सड़क पर डिवाइडर छोटे हैं, कुत्ते कूदकर गाड़ियों के सामने आ जाते हैं. इस पर अजित पवार ने तंज करते हुए कहा कि, मैं कुत्ते को बोलता हूँ, ज्यादा उछल मत. यह सुनते ही पूरे पंडाल में ठहाके गूंज उठे.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अच्छा कॉन्ट्रैक्टर होगा तो काम अच्छा होगा, वरना सरकार को भी दिक्कत होती है. पवार ने ठेकेदारों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, जो राजनीति करना चाहता है, वो कॉन्ट्रैक्टर न बने, और जो कॉन्ट्रैक्टर बनना चाहता है, वो राजनीति में न आए, क्योंकि कई बार निम्न दर्जे के काम से सरकार को भी कटघरे में खड़ा होना पड़ता है.
* अब निधि माँगने की जरूरत नहीं, योजनाओं का लाभ उठाइए
उन्होंने बताया कि मुंबई में 194 करोड़ रुपये के मॉल में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री शुरू होगी. हर जिले में 15 करोड़ रुपये के मॉल बनाए जाएँगे. अब सरकार से फंड माँगने की जरूरत नहीं, योजना पकड़ो और काम कराओ, उन्होंने ग्रामीणों से कहा.
* जिम बनवाया है, शरीर बनाइए, लेकिन बिल्डर बनकर दहशत मत फैलाइए
डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि व्यायामशाला तैयार है, शरीर बनाइए, लेकिन बॉडी बिल्डर बनकर गाँव में दहशत मत मचाइए. कार्यक्रम में अजित पवार का चुटीला अंदाज़ पूरी तरह छाया रहा और उन्होंने ग्रामवासियों को विकास कार्यों में तेजी से साथ देने का आवाहन किया.





