रामपुरी कैम्प में 25 लाख का नाना नानी स्पॉट
विधायक सुलभा खोडके के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती/ दि. 18 – शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को आराम मिले और उनके जीवन में मनोरंजन के क्षण आए, इसके लिए प्रत्येक प्रभाग में नाना नानी स्पॉट बनाए जा रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकाेंं का आशीर्वाद उनके काम की उर्जा रही है. वे रामपुरी कैम्प में 25 लाख की लागत से प्रस्तावित नाना नानी स्पॉट और अन्य विकास कामों का भूमिपूजन कर रही थी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभाग में अच्छी सडकें, नालियां, सौंदर्यीकरण, सभागार, वाचनालय, पेयजल आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है.
इस समय पूर्व नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी ने रामपुरी कैम्प के अनेक विकास कार्यो को साकार करने में विधायक महोदया के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया. पूर्व नगर सेवक भूषण बनसोड ने दावा किया कि पिछले 6 वर्षो में शहर का विकास तेजी से हुआ है. अनेक समस्याओं का विधायक सुलभा खोडके ने तत्परता से निपटारा किया है. अमरावती के शाश्वत विकास को मजबूती और गति विधायक खोडके ने दी है. इस समय हरे माधव नगर, कृष्णा नगर,अशोक नगर, भीम नगर, गौतम नगर क्षेत्र के लोग तथा बडी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी.





