पोते ने की दादी की हत्या
खेती, पेन्शन के पैसों के लिए किया कृत्य

* आरोपी युवक गिरफ्तार
मोताला /दि.8 – खेती और पेन्शन की आधी रकम नाम पर कर देने के लिए 30 वर्षीय पोते ने 75 वर्षीय दादी की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह घटना गोसिंग ग्राम में उजागर हुई. मृतक महिला का नाम अंजनाबाई ओंकार सुरलकर है. इस प्रकरण में बोराखेडी पुलिस ने आरोपी पोते के खिलाफ बुधवार 6 अगस्त की रात मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रवीण शांताराम सुरलकर (53)हैं.
जानकारी के मुताबिक दिलीप ओंकार सुरलकर ने बोराखेडी थाने में दर्ज की शिकायत में बताया है कि उसका पोता प्रवीण शांताराम सुरलकर (30) यह उनके पडोस में रहता है. सुरलकर परिवार के पास गोसिंग शिवार में पुश्तैनी 8 एकड खेती है. जिसमें से 3 एकड खेती दिलीप के नाम पर है. तीन एकड खेती उसके मृत बडे भाई शांताराम सुरलकर तथा दो एकड मां अंजनाबाई के नाम पर है. दिलीप के पिता गोलाबारूद बनाने के कारखाने में नौकरी पर थे. इस कारण अंजनबाई को शासन की तरफ से 6 एकड खेती मिली है और करीब 14 हजार रुपए पेन्शन मिलती थी. यह खेती पिछले 6-7 साल से पोता प्रवीण सुरलकर करता था. अंजनबाई के बेटी दिलीप के पास रहती थी. शासन की तरफ से मिली 6 एकड खेती और पेन्शन की आधी रकम अपने नाम कर देने के कारण पर से प्रवीण अपनी दादी अंजनाबाई के साथ हमेशा विवाद करता था और जान से मारने की धमकी देता था. मंगलवार 5 अगस्त को सुबह दिलीप और उसका परिवार खेत में गया था. तब अंजनबाई अकेली ही घर पर रहने से प्रवीण ने अंजनाबाई की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के दौरान घटित हुई. दिलीप सुरलकर खेत से घर लौटा तब यह घटना उजागर हुई. जानकारी मिलते ही बोराखेडी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए बुलढाणा रवाना कर दिया. शिकायत के आधार पर बोराखेडी पुलिस ने आरोपी प्रवीण सुरलकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.





