महाराष्ट्र में बच्चों का ग्रास्पिंग पॉवर बढा
नये सर्वे में दावा

* शालेय शिक्षा का मामला
* कुछ जिलों की कामगिरी बढिया
नागपुर/ दि. 9- राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत परख इस राष्ट्रीय मूल्यांकन संस्था द्बारा देश में किए गये शैक्षणिक सर्वे में महाराष्ट्र ने आठंवा स्थान प्राप्त किया है तथापि 2021 की तुलना में बच्चों का ग्रास्पिंग पॉवर 3 प्रतिशत बढा है. कक्षा 9 वीं में गणित विषय छोडकर सभी सब्जेक्ट में प्रगति दिखाई पड रही है.
अलग- अलग कक्षाओं का पृथक सर्वे परख ने किया. राज्य की 4314 शालाओंं के 13930 अध्यापकों और 123659 छात्र- छात्राओं का सर्वेक्षण में समावेश रहा. अलग- अलग विषय और कक्षाओं का मूल्यांकन किया गया. सर्वे के अनुसार राज्य में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले विद्यार्थियों का विषय को समझने की क्षमता बेहतर हुई है. तीसरी कक्षा के भाषा विषय में राज्य 69 प्रतिशत, गणित में राज्य 64% के साथ राष्ट्रीय स्तर से बेहतर हैं. सर्वे में यह भी मजेदार बात सामने आयी कि सरकारी शालाओें में अच्छा प्रदर्शन छात्र- छात्राएं कर रहे हैं.
कोल्हापुर का डंका
सर्वेक्षण में कोल्हापुर जिले ने सभी कक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन किया है. राज्य में कोल्हापुर अव्वल रहा हैं. सातारा, सोलापुर, जलगांव, सिंधु दुर्ग जिलों का भी अलग- अलग कक्षाओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है.





