शानदार रही केमिस्ट एसो. की क्रिकेट लीग टूर्नामेंट
फाईनल में एडीसीडीए ब्लू टीम रही विजयी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27- स्थानीय जिला केमिस्ट एसोसिएशन एवं एमएसएमआरए व आयएमए के संयुक्त सहयोग से आयोजीत लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में एडीसीडीए ब्लू की टीम विजयी रही. वहीं एमएसएमआरए की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता. पश्चात आयोजीत पुरस्कार वितरण समारोह में एडीसीडीए ब्लू की टीम को 11 हजार रूपये नकद के पुरस्कार सहित ट्राफी प्रदान की गई.
इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में सभी सदस्यों ने खेल भावना के साथ आयोजन का आनंद लिया. वहीं फाईनल मैच में हिस्सा ले रही एडीसीडीए ब्लू की टीम में एडीसीडीए के उपाध्यक्ष संजय शेलके सहित सौरभ मालाणी, प्रमोद भारतीय, राजा नानवानी, तुषार कासट, निखिल जैन, विजय राठी, गोविंद केला, आशिष जैन, सचिन रहाटे, शिवा शिंदे, तन्वीर पटेल, इमरान भाई व एजाज भाई का समावेश था. वहीं एमएसएमआरए की टीम में जयेश चांडक, अभय देव, मनीष नानोटी, दिनेश ठाकरे, अनंत भोंबे, स्वप्नील म्हाला, सतीश प्रसाद, मिलींद थेटे व अजय शेंडे का समावेश था. सभी खिलाडियों ने अपनी-अपनी टीमोें की ओर से बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया.





