मॉर्निंग चषक का शानदार उद्घाटन

अमरावती/दि 15 – शिवाजी शिक्षा संस्था के सहकार्य से मॉर्निंग क्रीकेट क्लब द्बारा आयोजित मॉर्निंग चषक 2022 का विधायक सुलभाताई खोडके ने इस तरह बल्ले से गेंद पर प्रहार कर उद्घाटन किया. इस समय संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, पूर्व राजस्व उपायुक्त उद्धवराव गरकल, प्राचार्या डॉ. स्मिता देशमुख, प्रा. विलास ठाकरे, डॉ. गजानन गोसावी, श्रीरामजी भटकर, वैशाली बिजवे आदि उपस्थित थे.





