कचरा, कूडा मैनेजमेंट पर अधिक फोकस
नवनिर्वाचित नगरसेविका कल्याणी आकाश तायडे का कहना

* प्रभाग 1 शेगांव-रहाटगांव
* पढी-लिखी उर्जावान नगरसेविका के विकास विजन सकारात्मक
अमरावती/दि.22 – महापालिका के रण में यजमान आकाश अशोक तायडे के असफल रहने के बाद इस बार पत्नी कल्याणी तायडे ने महिला आरक्षित सीट से उम्मीदवारी दायर की. भाजपा ने उन्हें टिकट दी. सफलतापूर्वक चुनाव लडने पश्चात उच्च शिक्षित कल्याणी ने अपने प्रभाग 1 शेगांव-रहाटगांव में कूडा-करकट प्रबंधन पर अधिक ध्यान देने के साथ मनपा शालाओं को डिजिटाइज करने की भी बात कही. ‘अमरावती मंडल’ से बातचीत में कल्याणी तायडे ने आरंभ में ही बता दिया कि, बचत गट को बूस्ट कर महिलाओं को आर्थिक सक्षम बनाने पर उनका जोर रहेगा. कल्याणी तायडे न केवल उच्च शिक्षित है, अपितु बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ ही महाविद्यालय में प्राध्यापन का कार्य कर चुकी है. वे अपने प्रभाग में काफी कुछ करने का सकारात्मक इरादा रखती है.
* जागरुकता लाना आवश्यक
भाजपा नगरसेविका कल्याणी तायडे ने यूरोपीय देशों की व्यवस्था का अध्ययन किया है. इसी आधार पर उनका कहना है कि, उनके विस्तृत प्रभाग शेगांव-रहाटगांव में वे पर्यावरण जनजागृति बढाने पर बल देगी. उसी प्रकार साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जाएगा, बल्कि लोगों को कचरा प्रबंधन पर सीख देनी होगी. सॉलिड वेस्ट से अनेक देशों में उर्जा बनाई जा रही है. अमरावती में भी ऐसा कुछ हो सकता है क्या, इसकी संभावना देखना श्रेयस्कर रहेगा.
* परिवार में 10 माह की गुडिया भी
कल्याणी आकाश तायडे ने बताया कि, परिवार में सास-ससुर के साथ उनका 4 वर्ष का बेटा और 10 माह की पुत्री है. वे रत्नदीप कॉलोनी में रहती है. उनके यजमान आकाश तायडे बिझनेस मैन है. वे खुद स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बीएड कर चुकी है. कल्याणी तायडे पर्यावरण अभियांत्रिकी में भी मास्टर्स डिग्री प्राप्त नगरसेविका है. कॉलेज में पढाया भी है. अपने प्रभाग की दोनों मनपा शालाओं को बेहतर करने पर उनका ध्यान रहेगा.





