लोकमान्य तिलक व अण्णाभाउ साठे को किया अभिवादन
कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.6 – श्री बाबाराव सार्वजनिक शिक्षण संस्था तलवेल द्वारा संचालित मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय, प्रभु कॉलनी अमरातवी में लोकमान्य तिलक पुण्यतिथि व अण्णाभाउ साठे जयंती निमित्त विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक विनोद तिरमारे ने की. कार्यक्रम दौरान दोनो महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. मुख्याध्यापक विनोद तिरमारे व वरिष्ठ अध्यापिका ज्योति झाडे ने लोकमान्य तिलक और अण्णाभाउ साठे की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन रवींद्र सोलंके ने किया. आभार पर्यवेक्षक अतुल देशमुख ने माना. कार्यक्रम में मुख्याध्यापक विनोद तिरमारे, ज्योति झाडे, सारिका वानखडे, रवींद्र सोलंके, अतुल देशमुख, नीलेश विधले, मयूरा कांडलकर, कविता देशमुख, गजानन मालवे, राजेश कोल्हेकर, बाबाराव खंडाले, सभी विद्यार्थी व कर्मचारी उपस्थित थे.





