स्व. राजीव गांधी जयंती पर अभिवादन कार्यक्रम
एन.एस.यू.आई. की ओर से मतदान चोर कुर्सी छोड़ो अभियान की शुरुआत

अमरावती/दि.21- भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं कंप्यूटर क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर अमरावती जिला एन.एस.यू.आई. की ओर से कांग्रेस भवन में अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एन.एस.यू.आई. के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार मत चोरी विरोधी अभियान (मतदान चोर कुर्सी छोड़ो) की घोषणा की गई.
यह कार्यक्रम एन.एस.यू.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष सागर सालुंखे तथा जिला अध्यक्ष संकेत कुलट के निर्देशानुसार और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भैय्याजी पवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. यह विशेष अभियान 20 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक अमरावती शहर व जिले में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 20 अगस्त को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मत चोरी विरोधी टी-शर्ट पहनकर जनजागरण अभियान चलाया गया. वहीं आगामी 10 दिनों में जिले के प्रत्येक महाविद्यालय में यह अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद 30 अगस्त को जिलेभर से दिल्ली के लिए पोस्टकार्ड भेजकर आंदोलन का संदेश दिया जाएगा.इस अभियान का उद्देश्य मत चोरी के खिलाफ जनजागृति करना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है.
कार्यक्रम का संचालन प्रसाद भगत व आभार प्रदर्शन अमेय येऊतकर ने किया. इस अवसर पर प्रसाद भगत, वेदांत केने, स्वराज पोटे, आकाश धुराटकर, शुभम बांबल, ओम कुबडे, वैभव तानोळकर, प्रज्वल जामनेकर, निशांत पवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.





