क्रांतिसिंह नाना पाटिल की जयंती पर संभागायुक्तालय में अभिवादन

अमरावती /दि.4 -क्रांतिसिंह नाना पाटिल की जयंती निमित्त विभागीय आयुक्त कार्यालय में रविवार 3 अगस्त को अपर आयुक्त रामदास सिद्धभट्टी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस अवसर पर सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, तहसीलदार प्रज्ञा काकडे, नायब तहसीलदार मधुकर काले, श्यामसुंदर देशमुख समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
* जिलाधीश कार्यालय में नाना पाटिल को आदरांजलि
क्रांतिसिंह नाना पाटिल की जयंती निमित्त जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी गोविंद दानेज ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.





