रोशनी पिंजानी का सभी ओर अभिनंदन
१२ कक्षा में कॉमर्स में ८४ प्रतिशत प्राप्त किए

प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती- समता परिधान के संचालक गुरूमुख पिंजानी की बेटी रोशनी पिंजानी ने विद्याभारती कॉलेज कक्षा १२वीं कॉमर्स में ८४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने पिता का मनोबल बढ़ाया है. वह अपनी इस सफलता का श्रेय दादा, बड़े पापा, बड़ी मम्मी, अपने पूरे परिवार व टीचर को देती है और रोशनी पिंजानी इस सफलता के लिए अपने सद्गुरू का अशीर्वाद मानती है. उसका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.





