बीएसएनएल की केबल चोरी करनेवाला गिरोह धरा गया

राज्य में 6 चोरी की वारदातें स्वीकारी, 4 आरोपी गिरफ्तार

* 12.59 लाख का माल जब्त, क्राईम ब्रांच की बडी कार्रवाई
अमरावती/दि.8- रविवार को बीएएसएनएल कंपनी की अंडरग्राउंड कॉपर केबल उखाडकर चोरी करने वाली दिल्ली और दत्तर प्रदेश की एक अंतरराज्यीय गिरोह की अमरावती अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होेंने महाराष्ट्र में 6 जगह पर की गई चोरी की वारदात स्वीकारी हैं. आरोपियों के पास से 12 लाख 59 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया है. जबकि इस टोली के अन्य फरार चार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की चोरियों में अब तक करोडों का माल चुराया हैं. इन चोरों का एक बडा रैकेट पूरे देश में फैला हुआ हैं. इस मामले में अपराध शाखा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कडी पूछताछ कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर 2025 को बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम अधिकारी मिलींद बनसोड ने गाडगे नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 नवंबर को शेगांव नाका रोड स्थित जीनींग फैक्ट्री के सामने बीएसएनएल के मैनहोल का ढक्कन खुला मिला. सीसीटीवी फुटेज की जांच में 5-6 लोग केबल चोरी करते दिखाई दिए. तब अज्ञात चोरों ने 800 पेअर व 400 पेअर प्रत्येक 550 मीटर सहित कुल 13 लाख 30 हजार रुपए का माल चोरी किया था. गाडगे नगर थाने में चोरी का माल दर्ज होने के पहले ही यानी 9 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्ञान माता स्कूल के समीप लगाए गए बीएसएनएल केवल कॉपर वायर चोरी करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया था. इस समय अन्य आरोपी वहां से भाग निकले थे.
पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में टीम ने गोपनीय जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की. हाइड्रा क्रेन मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस ने अन्य मुख्य आरोपियों की धरपकड शुरू की. इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी शहजहानपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अफजल खान निसार खान (19), बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी नफीज अहमद मोहम्म अली (32), और कामसगंज उत्तर प्रदेश निवासी लालबहादुर शिवलाल राजपूत (20) को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले ही अमरावती ट्रांसपोर्ट नगर के हाइड्रा क्रेन मालिक मोहम्मद भाई को गिरफ्तार किया था.
राज्य में छह जगहों से चुराया था केबल
जानकारी के मुताबिक यह चोरों की यह गैंग देशभर में इसी तरह की केबल चोरी करती है, पुलिस के लिए उन्हें पकडना चुनौतीपूर्ण था. रविवार 7 दिसंबर को विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने वडाली हाइवे क्षेत्र से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होेंने अमरावती में 2, अहमदनगर में 2, औरंगाबाद (संभाजी नगर) में 1, लातूर में 1 सहित कुल 6 अपराध किए हैं. जिसमें लगभग दो से तीन करोड रुपए का माल चोरी किया था.

Back to top button