मनानपा चुव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

प्रभाग क्रमांक 1-शेगांव-रहाटगांव में इस बार रहेगा त्रिकोणीय मुकाबला

* कांग्रेस, भाजपा व राकांपा के बीच रहेगी प्रभाग क्र. 1 में ‘चुनावी टशल’
* तीनों दलों के पास एक से बढकर एक दावेदार, तीनों दलों में टिकट के लिए जबरदस्त रस्साकशीं
* पिछले चुनाव में प्रभाग क्र. 1 की चारों सीटों पर भाजपा ने मारी थी बाजी
* पिछली बार की तुलना में अब बदल गए हालात, कई दावेदार हुए इधर से उधर
अमरावती/दि.8 – अमरावती महानगर पालिका की प्रभाग रचना के प्रारंभिक बिंदु यानि प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव में इस बार के मनपा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा व अजीत पवार गुट वाली राकांपा के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई देने के पूरे आसार है और इस प्रभाग में चुनावी मुकाबला पूरी तरह से त्रिकोणीय रह सकता है. बता दें कि, इससे पहले वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में भाजपा ने प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव की चारों सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. परंतु अब पिछली बार की तुलना में राजनीतिक हालात काफी हद तक बदल गए है. जिसके चलते इस बार भाजपा के लिए प्रभाग क्र.1 में पहले की तरह रास्ता आसान रहने की कोई संभावना नहीं है. बल्कि भाजपा को प्रभाग क्र. 1 में कांग्रेस व अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से कडी चुनौती का सामना करना पड सकता है. खास बात यह है कि, प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव के परिसीमन में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा पिछली बार जो रिहायशी क्षेत्र इस प्रभाग में शामिल थे, उन्हें इस बार भी इसी प्रभाग में शामिल रखा गया है. जिसके चलते इस प्रभाग की भौगोलिक स्थिति तो यथावत है, परंतु इस प्रभाग में राजनीतिक हालात काफी हद तक बदले हुए है.
बता दें कि, वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए थे. जिसके तहत अ-सीट से विजय लक्ष्मणराव वानखडे, ब-सीट से सुचिता शेखर बिरे, क-सीट से वंदना मडघे तथा ड-सीट से गोपाल दामोधर धर्माले पार्षद निर्वाचित हुए थे. वहीं इन चारों सीटों पर कांग्रेस व शिवसेना सहित युवा स्वाभिमान पार्टी व बहुजन समाज पार्टी दूसरे व तीसरे स्थान पर थे. उस समय खोडके गुट कांग्रेस में शामिल था, जो अब अजीत पवार गुट वाली राकांपा के साथ है तथा खोडके पति-पत्नी इस समय अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से विधायक भी है. जिनका इस क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रभाव भी है. यद्यपि भाजपा और अजीत पवार गुट वाली राकांपा राज्य की सत्ता में एक साथ शामिल है, परंतु निकाय चुनाव में दोनों ही दलों द्वारा अलग-अलग और अपने दम पर हिस्सा लिया जा रहा है. जिसके चलते इस बार भाजपा को प्रभाग क्र. 1 में अजीत पवार गुट वाली राकांपा यानि खोडके गुट की ओर से कडी चुनौती का सामना करना पडेगा. वहीं पिछली बार तत्कालीन विधायक डॉ. सुनील देशमुख भाजपा में हुआ करते थे. जिन्होंने अपने कई समर्थकों को भी भाजपा का टिकट दिलाते हुए पार्षद निर्वाचित करवाया था. लेकिन डॉ. सुनील देशमुख अब कांग्रेस के साथ है तथा उनके कई समर्थक भी उनके साथ कांग्रेस में लौट चुके है. इसकी वजह से भी भाजपा के लिए प्रभाग क्र. 1 में रास्ता थोडा मुश्किल हो सकता है.
दैनिक ‘अमरावती मंडल’ द्वारा प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव में अलग-अलग दलों के संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर अपने स्तर पर की गई पडताल में पता चला कि, इस बार प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव में भाजपा की ओर से धीरज बारबुद्धे, सविता ठाकरे, वंदना मडघे, विजय ठाकरे, सुनीता चक्रे, कल्याण तायडे, प्रणिता हरणे, कांग्रेस की ओर से प्रतिभा विजय वानखडे, अर्चना रविंद्र इंगोले, गोपाल धर्माले, मुकेश रमेश गिरी, दीपक लोखंडे तथा अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से गुड्डू धर्माले, मेघा रत्नदीप बागडे, अपर्णा डहाके, सुवर्णा रवि वाकोडे, अभिषेक बोले, गजू लोखंडे, अभिषेक नरवडे व पडोले टिकट के लिए जबरदस्त तरीके से रेस में हैैं और इन्हीं में से तीनों दलों के संभावित दावेदार चुने जाएंगे. बता दें कि, प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव में मनपा के आगामी चुनाव हेतु अ-सीट अनुसूचित जाति महिला, ब-सीट पिछडा प्रवर्ग (ओबीसी), क-सीट सर्वसामान्य महिला व ड-सीट सर्वसामान्य प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई है. आरक्षण की इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर राजनीतिक दलों द्वारा अपनी बिसात बिछाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस प्रभाग की चार अलग-अलग सीटों पर अपना प्रभाव रखनेवाले दावेदारों द्वारा भी आरक्षण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही टिकट हासिल करने की जद्दोजहद की जा रही है.
* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट पर जीते थे विजय वानखडे
प्रभाग क्रमांक 1 की ‘अ’ सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के विजय वानखडे ने सर्वाधिक 4051 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी राजू श्यामराव मानकर को 2815 वोट मिले थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी के रत्नदीप बागडे को 1329, भारिप-बमसं के बाबाराव गायकवाड को 1439, बसपा के अजय वानखडे को 1409, कांग्रेस के आकाश तायडे को 1232, राकांपा के प्रवीण मेश्राम को 835, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद तानबैस को 452, जुगल महाजन को 67 व गौरव काकणे को 42 वोट हासिल हुए थे.
– ब-सीट से चुनी गई थी सुचिता बिरे
वहीं प्रभाग क्रमांक 1 की महिलाओं हेतु आरक्षित ‘ब’ सीट से कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा की सुचिता शेखर बिरे 5433 वोट लेकर विजयी हुए थी. जिनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रहनेवाली कांग्रेस की अर्चना रवींद्र इंगोले को 4014 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा शिवसेना की मनिषा गणेशपूरे को 2100, बसपा की सोनाली चतुरकर को 2057, राकांपा की जयश्री बोबडे को 871 एवं निर्दलीय प्रत्याशी वर्षा डवरे को 417 वोट हासिल हुए थे.
– क-सीट से निर्वाचित हुई थी वंदना मडघे
साथ ही साथ महिलाओं के लिए आरक्षित रहनेवाली प्रभाग क्रमांक 1 की ‘क’ सीट के लिए 5 महिला प्रत्याशी मैदान में थी. जिसमें से भाजपा की वंदना मडघे ने 4077 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी रुपाली धर्माले ने 3340 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी सुवर्णा वाकोडे को 2448, बसपा प्रत्याशी करुणा शेंडे को 1958 एवं निर्दलीय प्रत्याशी मिनल खडसे को 448 वोट मिले थे.
– ड-सीट पर निर्वाचित हुए थे गोपाल धर्माले
इसके अलावा प्रभाग क्रमांक 1 की ‘ड’ सीट के लिए सर्वाधिक 15 दावेदार मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के गोपाल दामोधर धर्माले ने 2757 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक लोखंडे को 2571 वोट मिले थे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप बाजड को 2144, प्रहार प्रत्याशी चंदू खेडकर 1533, रिपाइं प्रत्याशी अजय तिवारी को 1193, बसपा प्रत्याशी श्याम मुराई को 1070, शिवसेना प्रत्याशी नितिन गुडधे को 839, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी सुभाष देशमुख को 290, मनसे प्रत्याशी दिलीप कडू को 232, राकांपा प्रत्याशी विजय साखरे को 185, रासप प्रत्याशी तुलसीदास गोहत्रे को 148 तथा निर्दलीय प्रत्याशी धीरज बारबुद्धे को 617, सुधीर गेडाम को 106, बबलू वाडेकर को 102 व रामेश्वर रामटेके को 73 वोट हासिल हुए थे.
* सभी दल फूंक-फूंककर उठा रहे कदम
अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर में अब राजनीतिक सरगर्मी बढने लगी है और सभी राजनीतिक दलों में चुनाव लडने के इच्छुकों की टिकट पाने हेतु अच्छी-खासी जद्दोजहद चल रही है. जिसके चलते पूरे शहर में जबरदस्त राजनीतिक गहमा-गहमी वाला माहौल है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने संभावित दावेदारों के नामों की सूची तैयार करने के साथ-साथ इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि, पार्टी में असंतुष्टों द्वारा कोई बगावत न की जाए. साथ ही टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी का कोई पदाधिकारी या कार्यकर्ता ऐन समय पर पाला बदलकर किसी अन्य पार्टी का दामन न थाम ले. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों द्वारा बेहद फूंक-फूंककर कदम उठाए जा रहे है और अपने संभावित दावेदारों के नामों को लेकर जबरदस्त गोपनीयता भी बरती जा रही है. जिसके चलते दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने सभी प्रभागों में जमिनी स्तर पर मुआयना करते हुए अलग-अलग दलों के प्रभागनिहाय दावेदारों के नामों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है.
* इस बार किस दल से कौन होगा संभावित दावेदार
– भाजपा
धीरज बारबुद्धे, सविता ठाकरे, वंदना मडघे, विजय ठाकरे, सुनीता चक्रे, कल्याण तायडे, प्रणिता हरणे.
– कांग्रेस
प्रतिभा विजय वानखडे, अर्चना रविंद्र इंगोले, गोपाल धर्माले, मुकेश रमेश गिरी, दीपक लोखंडे.
– राकांपा (अजीत पवार गुट)
गुड्डू धर्माले, मेघा रत्नदीप बागडे, अपर्णा डहाके, सुवर्णा रवि वाकोडे, अभिषेक बोले, गजू लोखंडे, अभिषेक नरवडे व पडोले.
* 27 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे 4 पार्षद
– एससी मतदाताओं की भूमिका रहेगी निर्णायक
मनपा के आगामी चुनाव हेतु मनपा प्रशासन द्वारा तैयार की गई प्रभाग रचना के तहत प्रभागनिहाय जनसंख्या के आंकडे भी जारी किए गए है. जिसमें प्रभाग क्र. 1 की जनसंख्या 27,457 दर्शायी गई है. चूंकि जनसंख्या के आंकडों के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के आंकडों का आधार लिया गया है. जिसके चलते पूरी संभावना है कि, दर्शायी गई जनसंख्या ही इस बार की मतदाता संख्या भी हो. ऐसे में इन्हीं 27 से 28 हजार मतदाताओं द्वारा प्रभाग क्र. 1 से चुनावी मैदान में रहनेवाले दावेदारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला किया जाएगा. जिनसे एससी यानि अनुसूचित संवर्ग के मतदाताओं की भूमिका काफी निर्णायक रहेगी. क्योंकि प्रभाग क्र. 1 में एससी संवर्ग के मतदाताओं की संख्या 7,107 है. वहीं इस प्रभाग में एसटी संवर्ग के मतदाताओं की संख्या 834 दर्शायी गई है.
* प्रभाग क्रमांक-1 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
शेगांव, रहाटगांव, मराठा नगर, माधव नगर, कुर्हे लेआऊट, श्रीराम नगर, शिंगोरे कॉलोनी, सच्चिदानंद कॉलोनी, अर्जून नगर, पॉवर हाऊस, संगीता कॉलोनी, अनगड नगर, पद्मसौरभ कॉलोनी, तारांगण नगर, एशियाड कॉलोनी, पुष्पगंधा कॉलोनी, हॉलीवूड कॉलोनी, स्वावलंबी नगर, कॉटन ग्रीन कॉलोनी, विश्वप्रभा कॉलोनी, शांति सदन, विजय कॉलोनी, शासकीय अभियांत्रिकी परिसर इत्यादी.
* प्रभाग-1 की चतुर्सीमा
– उत्तर में मनपा की हद से शुरु.
– पूर्व में मनपा की हद तथा मोर्शी रोड जंक्शन से मौजे शेगांव सर्वे 23 में कन्हैयालाल यादव के घर के पास स्थित नाले के पुल तक,
– दक्षिण में आशियाड कॉलोनी के पास स्थित पुल यानि साईं निर्माण अपार्टमेंट होते हुए दक्षिण रोड पर शेगांव नाका चौक तक,
– पश्चिम में वलगांव रोड पर गुप्ता सीमेंट डेपो से पूर्व में विजन झेरॉक्स कॉर्नर होते हुए नवसारी व शेगांव के शिव रोड से 18 मीटर डीपी रास्ते तक और कठोरा रोड होते हुए उत्तर में मनपा की हद तक तय की गई है.

Back to top button