गजानन महाराज प्रवेशद्वार का भूमिपूजन
कार्य सम्राट विधायक रवि राणा के हस्ते

अमरावती /दि.24 – विधायक रवि राणा के हस्ते संत गजानन महाराज प्रवेशद्वार स्वस्तिक नगर नंदा मोटर्स मुख्य रोड परिसर में भूमिपूजन किया गया. क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता सचिन भेंडे के प्रयासों से इस स्वागत द्वार का निर्माण किया जा रहा है. इस समय लोगों ने विधायक रवि राणा को कार्य सम्राट की पदवी देकर गजानन महाराज का गगनभेदी जयकारा लगाया. बता दें कि, स्वस्तिक नगर में बडा सुंदर, भव्य गजानन महाराज मंदिर स्थित है. सैकडों लोग नियमित रुप से दर्शन के लिए आते हैं.
भूमिपूजन के अवसर पर कहा गया कि, विधायक राणा की विकास की दृष्टि से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में साईनगर प्रभाग का कायापलट हो रहा है. अनेकानेक विकास कार्य इस क्षेत्र में किए जा रहे है. भूमिपूजन के समय सचिन भेंडे के साथ गजानन महाराज मंदिर समिति के बालासाहेब इंगोले, उदय पर्वतकर, देवा शेंडे, नरेश अतकरे, अमोल इंगोले, चंदा लांडे, प्रशांत कावरे, श्याम कथे और असंख्या माता-बहने, तरुण मंडली उपस्थित थी.





