पांच लाख की रिश्वत लेते हुए जीएसटी अधीक्षक गिरफ्तार

अधिकारी के पास मिले लाखों रुपए, सीबीआई की कार्रवाई

मुंबई/दि.24 – एक निजी कंपनी के लेखा परीक्षण के दौरान कंपनी को 98 लाख रुपए का टैक्स लगाने की धमकी देते हुए इस प्रकरण को निपटाने के लिए 20 लाख रुपए रिश्वत मांगनेवाले जीएसटी अधीक्षक को सीबीआई ने मुंबई में गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए अधिकारी का नाम अंकित अगरवाल है. संबंधित कंपनी के संचालक द्बारा अधिकारी की शिकायत करने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर अगरवाल को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकडा.

* घर में 18 लाख रुपए मिले नकद
गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने अधीक्षक अंकित अगरवाल के निवासस्थान पर छापा मारा. उसके घर से 18 लाख 30 हजार नकद, 40 लाख रुपए और 32 लाख रुपए की संपत्ति के कागजपत्र बरामद हुए. सीबीआई से मिूली जानकारी के मुताबिक एक निजी कंपनी का ऑडित करते समय अगरवाल ने कंपनी के संचालक को 98 लाख रुपए टैक्स की नोटिस जारी करते रहने की बात कही और इस प्रकरण को निपटाने के लिए 20 लाख रुपए रिश्वत मांगी. लेकिन समझौते के बाद 17 लाख रुपए देना तय हुआ था.

Back to top button