कई वस्तुओं पर कम होगा जीएसटी

शीघ्र होनेवाली है बैठक

नागपुर/ दि. 12- सेवा व वस्तु कर परिषद की शीघ्र होनेवाली बैठक में अनेक चीजों पर टैक्स रेट कम होने की पूरी संभावना है. जानकारों ने बताया कि 12 प्रतिशत स्लैैब वाला रेट कई वस्तुओं पर घटाया जा सकता है. मार्केट और उपभोक्ता क्षेत्र से इस प्रकार की डिमांड कई दिनों से आ रही है. अत: इस बार की परिषद बैठक में एसी सहित अनेक वस्तुओं के टैक्स रेट कम होना अवश्यंभावी बताया जा रहा है.
राज्यों को दिया जानेवाला जीएसटी का अनुपात भी बढाए जाने और तत्काल रिलीज करने के बारे में निर्णय होने की संभावना जानकारों ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि कुछ विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स बढाया जा सकता है. मोटे तौर पर अधिकांश टैक्स कम किए जाने की संभावना अधिक है.
एक संभावना बीमा पर सेवा कर कम किए जाने की बताई जा रही है. वर्तमान 18 प्रतिशत की रेट 12 प्रतिशत तक घटाई जाने की उम्मीद जताते हुए मार्केट के विशेषज्ञों ने कहा कि मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को लुभाने की सरकार की कोशिश रहेगी. वहीं दिलचस्प बात यह है कि राजस्व कम होने की आशंका से कई राज्यों ने जीएसटी के रेट घटाए जाने का दबे स्वर में विरोध किया है. यह विरोध परिषद की प्रत्यक्ष बैठक में कितना मुखर होता है, यह देखनेवाली बात होगी. फिर भी कई वस्तुओं पर टैक्स की दरें कम होना आवश्यक है. टैक्स घटाकर उस क्षेत्र और उपभोक्ताओं को सरकार राहत देने जा रही है. 12 प्रतिशत टैक्स जिन वस्तुओं और सेवाओं पर है. उन्हें भी 5 प्रतिशत के स्लैब में लाए जाने की पूरी संभावना है. अमरावती में जीएसटी के कर सलाहकारों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इन्शुरंस सेक्टर पर जीएसटी रेट का दबाव कम किया जाना चाहिए. यह अपेक्षा सभी व्यक्त कर रहे हैं. जीएसटी परिषद क्या निर्णय करती है, इस ओर निगाहे लगी है.

Back to top button