पालकमंत्री बावनकुले ने दी कांग्रेस को चुनौती
मराठा आरक्षण पर रूख स्पष्ट करें

नागपुर / दि. 29 – प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मराठा आरक्षयण पर अपना रूख स्पष्ट करने की चुनौती कांग्रेस को दी हैं. बावनकुले ने कहा कि मराठा समाज को ओबीसी से आरक्षण देने या अलग से आरक्षण देने के बारे में कांग्र्रेस अपनी भूमिका स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता मनोज जरांगे के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. जरांगे ओबीसी कोटे से ही आरक्षण मांग रहे हैं.
बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी भी इस बारे में भूमिका स्पष्ट कर दें तो बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि शरद पवार और उध्दव ठाकरे सहित विपक्ष के सांसद और विधायक जातिगत जनगणना कर ओबीसी आरक्षण कायम रखने की बात करते हैं. जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता ओबीसी आरक्षण निकालकर दूसरे समाज को आरक्षण लेने की बात कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने स्पष्ट कहा कि मराठा समाज को आरक्षण देने की जिम्मेदारी उनकी पार्टी और सरकार ने स्वीकार की है. यह जिम्मेदारी वे बराबर पूर्ण करेंगे. ओबीसी आरक्षण निकालकर दूसरे समाज को आरक्षण देने के हित में बीजेपी नहीं है.





