पालकमंत्री बावनकुले कल जिला दौरे पर

निकाय चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशियों का करेंगे प्रचार

* परतवाडा, मोर्शी व शें. घाट में सभा व प्रचार रैली
अमरावती/दि.26 – आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता तथा राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले कल 27 नवंबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. जिसके तहत वे अलग-अलग निकाय क्षेत्रों का दौरा करते हुए वहां पर नगराध्यक्ष व सदस्य पदों हेतु मैदान में रहनेवाले भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. जिसके तहत अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में निकाले जानेवाली प्रचार रैलियों में शामिल होने के साथ ही पालकमंत्री बावनकुले द्वारा अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में प्रचार सभाओं को भी संबोधित किया जाएगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पालकमंत्री बावनकुले कल सुबह सबसे पहले परतवाडा पहुंचेंगे. जहां पर सुबह 11 बजे वे नेहरु मैदान में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करने के साथ ही जुडवां शहर में भाजपा द्वारा निकाली जानेवाली प्रचार रैली में भी हिस्सा लेंगे. जिसके उपरांत वे दोपहर 2 बजे मोर्शी शहर पहुंचेंगे और मोर्शी नगर परिषद के चुनावी मैदान में रहनेवाले भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु निकाली जानेवाली प्रचार रैली में शामिल होने के साथ ही एक प्रचार सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके उपरांत दोपहर 4 बजे के आसपास पालकमंत्री बावनकुले का शेंदूरजना घाट में आगमन होगा. जहां पर शें. घाट नगर परिषद क्षेत्र में नगराध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार रैली व जनसभा के जरिए पालकमंत्री बावनकुले द्वारा प्रचार किया जाएगा. जिसके बाद पालकमंत्री बावनकुले अपने सुविधा के अनुरुप सडक मार्ग के जरिए नागपुर के लिए रवाना होंगे.

Back to top button