अमरावती मंडल कार्यालय में विराजित विघ्नहर्ता की पालकमंत्री बावनकुले ने की आरती
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा विधायकद्वय राजेश वानखडे व प्रवीण तायडे की भी रही विशेष उपस्थिति

* दगडू हलवाई गणपति की आकर्षक मूर्ति हुई है मंडल कार्यालय में स्थापित
* पुणे से विशेष तौर पर मंगाई गई है गणेश प्रतिमा, ख्यातनाम मूर्तिकार देशमुख बंधुओं ने की है मूर्ति साकार
अमरावती/दि.30 – पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल के खापर्डे बगीचा परिसर स्थित मुख्य कार्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव पर्व निमित्त विघ्नहर्ता विनायक श्री गणेश की स्थापना करते हुए 10 दिवसीय गणेशोत्सव बडे ही हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है. जिसके तहत इस वर्ष दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय में दगडू हलवाई गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है. जिसका रोजाना सुबह-शाम पूरे विधिविधान के साथ आरती व पूजन किया जा रहा है और इसमें शहर के अनेकों गणमान्यों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है. जिसके तहत गत रोज जिला नियोजन समिति की बैठक हेतु अमरावती के दौरे पर आए राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने व्यस्ततम दौरे में से समय निकालकर बीती शाम दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी और मंडल कार्यालय में स्थापित श्री गणेशजी की आरती में श्रद्धाभाव के साथ हिस्सा लिया. इस अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल व प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल ने राजस्व मंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का मंडल कार्यालय में भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही उनका शॉल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही उन्हें दैनिक अमरावती मंडल एवं कार्यालय में विगत तीन दशकों से चल रही गणेशोत्सव की परंपरा के बारे में बताया. जिसे सुनकर राजस्व मंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले बेहद प्रभावित हुए. इस समय पालकमंत्री बावनकुले ने एक निजी आस्थापना में किसी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की तरह भव्य-दिव्य तरीके से गणेशोत्सव मनाने और इसके तहत बेहद आकर्षक मूर्ति स्थापित करने की परंपरा की भी मुक्तकंठ से सराहना की.
बीती शाम जिला नियोजन समिति की करीब पांच घंटे चली मैराथॉन बैठक के बाद अपने अन्य कार्यक्रमों के बीच में से समय निकालकर अमरावती मंडल कार्यालय पहुंचे पालकमंत्री बावनकुले ने सर्वप्रथम मंडल कार्यालय में स्थापित दगडू हलवाई गणपति की श्री गणेश प्रतिमा का दर्शन किया. जिसके उपरांत वैदिक मंत्रौच्चार एवं पूरे विधिविधान के साथ उनके हाथों श्री गणेश की आरती की गई. इस अवसर पर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, अचलपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रवीण तायडे, तिवसा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख, जिला उपाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल, शहर महासचिव बादल कुलकर्णी व ललित समदुरकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की शर्मा तथा मोर्शी-वरुड क्षेत्र के भाजपा नेता विक्रम ठाकरे, दीपक हिरुलकर, राजू कुरील, कैलाश गिरोलकर सहित भाजपा के अनेकों नेता व पदाधिकारी तथा अमरावती मंडल के हितचिंतकों में शामिल अनिल अग्रवाल (कपबशी), कैलाश गिरोलकर, अजय चौधरी, विनोद सरकीवाला, सतीश राजपुरिया, भरत चिराणिया, उमंग व्होरा आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर पालकमंत्री बावनकुले ने श्री गणेश की आरती व पूजन में हिस्सा लेने के साथ ही सभी उपस्थितों को गणेशोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल व संचालक राजेश अग्रवाल के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए दैनिक अमरावती मंडल के तीन दशकीय गौरवपूर्ण सफर के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही उपलब्धिपूर्ण पत्रकारिता के लिए दैनिक अमरावती मंडल प्रबंधन का अभिनंदन भी किया. इस समय सैंड एंड स्टोन के संचालक ऋषि अग्रवाल सहित मंडल परिवार के प्रणय अग्रवाल, अमन अग्रवाल व महिप अग्रवाल भी उपस्थित थे.





